बिहार में शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी की पीट-पीट कर हत्या, मची सनसनी
मृतक मनोज बिंद के पुत्र राकेश कुमार ने बताया कि उसके पिता मनोज बिंद आए दिन शराब पीकर हो हल्ला घर में करते थे। इसी बीच पड़ोसी की पिटाई से उनकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। वारदात रोहतास थाना क्षेत्र के नारायण चक भुईयां टोला की है। बताया जा रहा है कि यहां शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति से परेशान पड़ोसी ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से इस शराबी शख्स की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति मनोज बिंद बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक मनोज बिंद के पुत्र राकेश कुमार ने बताया कि उसके पिता मनोज बिंद आए दिन शराब पीकर हो हल्ला घर में करते थे। इसी बीच पड़ोसी की पिटाई से उनकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
रोहतास के प्रभारी थानाध्यक्ष नूतन कुमारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है। बताया कि घटना से पहले पति-पत्नी में भी विवाद हुआ था। लेकिन मृतक के परिजन का आरोप है कि पड़ोसी के पिटाई से मनोज बिंद की मौत हुई है। पीड़ित परिजन ने आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल के साथ अगली कार्रवाई किया जाएगा।