जासूसी या सुरक्षा में सेंध, आसमान से गिरा ड्रोन तो मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, इस मामले में पुलिस अभी तक अनुसंधान कर रही है कि इस ड्रोन को कौन और किस मकसद से उड़ा रहा था। इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है l एसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि ड्रोन गिरने की सूचना मिली है।
बिहार में अचानक आसमान से एक ड्रोन गिरने पर हड़कंप मच गया है। कटिहार जिले के हरिगंज चौक पर जीपीएस से लैस कैमरा गिरने से अफरा तफ़री का माहौल व्याप्त हो गयाl घटना की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और संबंधित ड्रोन को जब्त कर लिया गया हैl हालांकि, इस मामले में अभी जांच चल रही है। इस ड्रोन को किस मकसद से उड़ाया जा रहा था? अभी इसके बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है।
फिलहाल अनुसंधान के क्रम में पुलिस का कहना है कि संबंधित ड्रोन या तो किसी जासूसी के ख्याल से उड़ाया गया जा रहा हो या फिर सुरक्षा में सेंध लगाने के इरादे से? इसकी पड़ताल की जाएगी। हालांकि, इस मामले में पुलिस अभी तक अनुसंधान कर रही है कि इस ड्रोन को कौन और किस मकसद से उड़ा रहा था। इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है l एसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि ड्रोन गिरने की सूचना मिली है। इस मामले की तफ्तीश की जा रही है l