Hindi Newsबिहार न्यूज़Driver dragged 8 year old girl for 10 km painful death

8 साल की बच्ची को 10 किलोमीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर, दर्दनाक मौत

पटना के खुसरुपुर में पिकअप वैन ने 8 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। बच्ची गाड़ी के नीचे फंस गई। ड्राइवर वैन को रोकने के बजाय 10 किलोमीटर तक बच्ची को घसीटता ले गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, बख्तियारपुर (पटना)Mon, 10 Feb 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
8 साल की बच्ची को 10 किलोमीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर, दर्दनाक मौत

बिहार के पटना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बख्तियारपुर में एक पिकअप वैन का ड्राइवर 8 साल की बच्ची को कुचलकर उसे करीब 10 किलोमीटर तक घसीटता चला गया। इससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बिगहा के पास रविवार को हुआ। बच्ची अपने मामा की शादी में शामिल होने ननिहाल आई हुई थी। लोगों ने पीछा कर पुलिस की मदद से पिकअप ड्राइवर को पकड़ लिया। पुलिस ने वैन को भी जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बच्ची सुहानि कुमारी के ननिहाल हरदासपुर में मोहन पंडित के घर पर शादी समारोह था। सुहानि अपने परिजन के साथ शादी में शामिल होने नानी घर आई थी। रविवार को चैठारी की रस्म थी। इसी दौरान बच्ची स्टेट हाइवे 106 पर सड़क पार करने लगी। तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन के चालक ने बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची वैन में फंस गई। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी रोकने के बजाय अमानवीय तरीके से वैन को भगाने लगा।

ये भी पढ़ें:दारोगा की कार से कुचल कर बच्चे की मौत; गुस्साई भीड़ ने SO को बनाया बंधक

बच्ची को वाहन में फंसा देख स्थानीय लोग गाड़ी से पिकअप वैन का पीछा करने लगे। इस बीच ड्राइवर करीब 10 किलोमीटर तक घसीटकर बच्ची को ले गया। बाद में सालिमपुर थाना क्षेत्र के घनसुरपुर के पास पुलिस सड़क पर बैरिकेडिंग कर किसी तरह पिकअप चालक को पकड़ने में सफल रही। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर पिकअप वैन को जब्त कर लिया। बच्ची के शव को खुसरूपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची की मौत के बाद मोहन पंडित के घर शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया। चारों ओर चीख पुकार मच गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें