Hindi Newsबिहार न्यूज़Child dies after being crushed by Inspector car in Gopalganj Angry mob took SO hostage broke the car

गोपालगंज में दारोगा की कार से कुचल कर बच्चे की मौत; गुस्साई भीड़ ने एसओ को बनाया बंधक, तोड़ी गाड़ी

गोपालगंज के कटेया में दारोगा की कार से कुचल कर एक मासूम की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने दारोगा और थानाध्यक्ष को बंधक बना लिया। और कार में तोड़फोड़ की। भारी तादाद में पुलिस बल पहुंचने पर हालत पर काबू पाया जा सका।

sandeep हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 9 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
गोपालगंज में दारोगा की कार से कुचल कर बच्चे की मौत; गुस्साई भीड़ ने एसओ को बनाया बंधक, तोड़ी गाड़ी

गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के गहनी चकिया हाईस्कूल के पास रविवार की दोपहर भोरे थाने के अपर थानाध्यक्ष की निजी कार से कुचल कर सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। मृतक गहनी चकिया गांव निवासी मंटू गुप्ता का सात वर्षीय पुत्र दीपक कुमार था। घायल इसी गांव के विनोद दू्बे हैं। जिनका इलाज पास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

इस दौरान गुस्साई भीड़ ने गाड़ी ने तोड़ डाली, और अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार व जगतौली ओपी के प्रभारी नवीन कुमार को बंधक बना लिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर फुलवरिया, उचकागांव, भोरे,विजयीपुर, कटेया सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस को बुलाया गया। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

ये भी पढ़ें:देर रात तक पार्टी, सड़क किनारे मिली लाश; मुजफ्फरपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या

लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के कारण पुलिस मूकदर्शक बनी रही। करीब 4 बजे हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, ग्रामीण 15 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे। देर शाम तक पुलिस ग्रामीणों को मनाने में जुटी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें