झारखंड का पानी पीते हैं, और बेचते भी है; अपनी ही पार्टी के सांसद पर भड़के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू के सांसद अजय मंडल और विधायक गोपाल मंडल के बीच जुबानी जंग जारी है। सांसद के आरोप पर पलटवार करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि अजय मंडल झारखंड का पानी पीते हैं, और वहां से लाकर बेचते भी हैं। उनका पूरा परिवार शराब बेचता है।
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल इन दिनों अपनी ही पार्टी के भागलपुर से सांसद अजय मंडल पर हमलावर हैं। इन दिनों दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है। सांसद अजय मंडल के बयान पर पलटवार करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि सांसद खुद झारखंड का पानी पीते हैं, और वहां से लाकर बेचते भी हैं। विधायक सांसद, नेता बनने से पहले शराब बनाकर बेचते थे। उनका पूरा परिवार शराब बेचता है। सांसद पैसा वसूली के लिए ही कई योजनाओं पर जांच भी बिठाते हैं।
गोपाल मंडल ने कहा कि अजय मंडल अफीम की खेती करते थे, रेल पटरियों के पास पड़ा लोहा चोरी करके बेचते थे। अजय मंडल खुद शराब बनाते थे, इसलिए लाल पानी वो ही पीते होंगें। उन्होंने कहा कि मैं न खुद शराब पीता हूं, न पीने दूंगा। इससे पहले गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल को काला कोबरा और पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल को गोरा कोबरा कहा था। और पार्टी कार्यकर्ताओं को बचकर रहने की सलाह दी थी।
दरअसल इससे पहले जदयू सांसद अजय मंडल ने गोपाल मंडल पर शराब पीकर अनाप-शनाप बयान देने का आरोप लगाया था। उन्होने कहा था कि गोपाल मंडल खुद से कुछ नहीं बोलते, उनसे बुलवाया जाता है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल उनके स्वभाव में है। गोपाल मंडल को झारखंड से शराब मिलती है। उसी का नतीजा है कि वो अपने सांसद के खिलाफ ही आपत्तिजनक बयानबाजी करते रहते हैं।
बिहार में साल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब का सेवन और बाहर से शराब लाना गैरकानूनी है। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सख्ती बरतने की बात कहते रहे हैं। शराब की तस्करी रोकने के लिए बिहार पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। रोजाना राज्य में अवैध शराब की खेप पकड़ी जाती है। बावजूद इसके जेडीयू के ही सांसद और विधायक शराब पीने के एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं।