Hindi Newsबिहार न्यूज़Young Man stabbed to death at Chhath Ghat in Sitamarhi chaos in family during festival

सीतामढ़ी में छठ घाट पर युवक की चाकू घोपकर हत्या, त्योहार पर परिवार में मचा कोहराम

सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक की छठ घाट पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद परिवार में मातम छा गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 8 Nov 2024 12:29 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीतामढ़ी पर छठ महापर्व के दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात बाजपट्टी थाना इलाके के संढ़वारा गांव स्थित छठ घाट पर शुक्रवार सुबह हुई। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले उमेश मंडल के 18 वर्षीय बेटे अमरदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर ही है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गई।

सूचना मिलने पर बाजपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसी रंजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि, परिजन ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजन से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें