Hindi Newsबिहार न्यूज़doors of the train were locked from inside angry crowd started breaking gate with bricks and stones ruckus at station

Video: अंदर से लॉक थे ट्रेन के दरवाजे, गुस्साई भीड़ ईंट-पत्थर से तोड़ने लगी गेट, स्टेशन पर बवाल

जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार की देर शाम सलौना स्टेशन पहुंची, जिसमें यात्री पहले से ही भरे हुए थे। ट्रेन के अधिकांश डिब्बों के गेट लॉक थे। जिसके चलते यात्री चढ़ नहीं पाए और उन्होंने ईंट-पत्थर से ट्रेन के गेट को तोड़ना शुरू कर दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बखरी/बेगूसरायSat, 15 Feb 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
Video: अंदर से लॉक थे ट्रेन के दरवाजे, गुस्साई भीड़ ईंट-पत्थर से तोड़ने लगी गेट, स्टेशन पर बवाल

बेगूसराय के अनुमंडल मुख्यालय स्थित सलौना रेलवे स्टेशन पर भीड़ ने एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेन के ज्यादातर डिब्बों के गेट अंदर से लॉक थे। लगे हुए थे, जिस वजह से लोगों ने तोड़फोड़ की। हालांकि कुछ लोग इस घटना को सुनियोजित मान रहे हैं। तमाम पहलुओं पर रेल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। सहरसा अमृतसर 14603 जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार की देर शाम सलौना स्टेशन पहुंची, जिसमें यात्री पहले से ही भरे हुए थे। ट्रेन के अधिकांश डिब्बों के गेट लॉक थे। जिसके चलते यात्री चढ़ नहीं पाए और उन्होंने ईंट-पत्थर से ट्रेन के गेट को तोड़ना शुरू कर दिया।

घटना के वक्त ट्रेन के अंदर मौजूद लोगों में भी काफी दहशत देखी गई, उन्हें धमकाया भी जा रहा था। स्टेशन पर कुछ देर तक अफरातफरी मची रही। रेल अधिकारियों के मुताबिक जनसाधारण एक्सप्रेस शाम को 7:27 बजे सलौना स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर उपद्रव की वजह से ट्रेन को 7:29 पर ही रवाना कर दिया गया। हालांकि इस ट्रेन का टाइम शाम 6:56 बजे सलौना आगमन का था, लेकिन यह विलंब से आई थी। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी गई।

ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। जिसके बाद ट्रेन को फौरन सलौना से रवाना कर दिया गया। इधर इस मामले में आरपीफ हसनपुर के प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि घटना के वक्त का वीडियो फुटेज रेल पुलिस के मिला है, जिसमें उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। मामले में रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:कोई खिड़की से घुसा, कोई पटरी पर उतरा;महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी
ये भी पढ़ें:ट्रेन के टॉयलेट तक को नहीं छोड़ा; महाकुंभ के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी

आपको बता दें कि जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार शुक्रवार को सहरसा से ललित ग्राम के बीच स्पेशल ट्रेन बनाकर किया गया है। जिसके कारण इसमें पहले की तुलना में भीड़ काफी अधिक बढ़ गई है। ट्रेन में पहले से ही यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई थी और सलौना में लोग इंतजार कर रहे थे। जब ट्रेन के गेट मिले, तो लोग भड़क गए। बताया गया है कि कुल 1 लाख 2 हजार 350 रुपए के टिकट काटे गए थे। कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए, जिन्होंने अपना यात्रा टिकट रिटर्न किया है। 32 यात्रियों ने अपना टिकट वापस किया। जिससे रेलवे को 18 हजार 430 रुपए लौटाने पड़े है। मालूम हो कि इस रेलखंड पर संचालित कई दूरगामी ट्रेनों का ठहराव सलौना में नहीं है। वहीं नई ट्रेनों के चलाने के बजाय रेलवे द्वारा ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है। जिस वजह से आए दिन यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें