Hindi Newsबिहार न्यूज़DNB studies in 12 hospitals of Bihar approval for 49 seats know who can take admission

बिहार के इन 12 अस्पतालों में होगी DNB की पढ़ाई, 49 सीटों की मंजूरी; एडमिशन कौन ले सकता है, जानें

स्वास्थ्य विभाग के डीएनबी प्रोग्राम के सलाहकार प्रभाकर सिन्हा के अनुसार, जल्द ही राज्य के 19 सरकारी अस्पतालों में डीएनबी की पढ़ाई शुरू करने के लिए मान्यता मिलेगी। इन चिकित्सा संस्थानों में 18 जिला अस्पताल एवं एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल शामिल हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाFri, 6 Dec 2024 09:49 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के 12 अस्पतालों में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) की पढ़ाई के लिए मान्यता मिली है। इनमें आठ जिला अस्पताल, दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और दो मेडिकल कॉलेज अस्पताल शामिल हैं। इन संस्थानों में 49 सीटों पर नामांकन की मान्यता दी गयी है। मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में राज्य की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में एनेस्थेसिया, बायो-केमेस्ट्री, फॉरेसिंक मेडिसिन विषय में दो-दो एवं मातृ एवं प्रसुति रोग विषय में 10 सीटों पर नामांकन हो चुका है। पाठयक्रम की पढ़ाई जल्द शुरू होगी, जबकि शेष आठ जिला अस्पताल, दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं एक मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच, पटना) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है। स्वास्थ्य विभाग के डीएनबी प्रोग्राम के सलाहकार प्रभाकर सिन्हा के अनुसार, जल्द ही राज्य के 19 सरकारी अस्पतालों में डीएनबी की पढ़ाई शुरू करने के लिए मान्यता मिलेगी। इन चिकित्सा संस्थानों में 18 जिला अस्पताल एवं एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल शामिल हैं। इन चिकित्सा संस्थानों में डीएनबी की पढ़ाई के लिए प्रस्ताव दिया गया था, जिसके आधार पर नेशनल बोर्ड की ओर से निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। नेशनल बोर्ड से 38 सीटों पर नामांकन की मान्यता मिलेगी। इससे राज्य में चिकित्सक विशेषज्ञता हासिल करेंगे और इसका लाभ यहां के मरीजों को भी होगा।

ये भी पढ़ें:पटना यूनिवर्सिटी और LNMU को मिलेंगे सौ-सौ करोड़, 'पीएम उषा' से मिला खास दर्जा

जानकारी के अनुसार, राज्य के 20 अस्पतालों में डीएनबी की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रस्ताव नेशनल बोर्ड को भेजा गया था। इनमें रोहतास जिला अस्पताल में नये कोर्स के लिए पढ़ाई शुरू करने संबंधी प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया है, जबकि शेष 19 अस्पतालों के लिए निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

क्या है डीएनबी?

डीएनबी चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातकोत्तर और पोस्ट-डॉक्टरल कार्यक्रम के समकक्ष एक पाठयक्रम या उपाधि है। यह नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की ओर से दिया जाने वाला पाठयक्रम या उपाधि है। यह उन उम्मीदवारों को दिया जाता है जो इसके तहत अपनी स्नातकोत्तर या पोस्ट डॉक्टरल चिकित्सा शिक्षा पूरी करते हैं। एनबीई एक स्वतंत्र निकाय है जो भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में आता है। इसके तहत डिप्लोमा, डिग्री एवं स्नातकोत्तर डिग्री तीनों की पढ़ाई की जाती है। डीएनबी की पढ़ाई एमडी (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसन) और एमएस (मास्टर ऑफ सर्जरी) के समकक्ष डिग्री है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें