Hindi Newsबिहार न्यूज़Disappointment in Seemanchal due to not laying foundation stone of Purnia Airport letter to Nitish

पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास नहीं होने से सीमांचल में मायूसी, नीतीश को लिखा गया पत्र

पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का अभी तक शिलान्यास नहीं होने से क्षेत्र के लोग मायूस हैं। क्षेत्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर इस संबंध में ध्यान देने की अपील की है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 13 Nov 2024 03:53 PM
share Share

बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास अब तक न होने से सीमांचल के लोगों में मायूसी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दो महीने के भीतर दो बार, दरभंगा को सौगात दे चुके हैं। मगर पूणिया एयरपोर्ट की किस्मत अभी तक रूठी हुई है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस बारे में ध्यान देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास पिछले महीने हुआ था और अब यहां एम्स की भी आधारशिला रख दी गई है। मगर पूर्णिया पूर्णिया अभी तक उपेक्षित है।

सीएम को लिखे पत्र में श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को देशभर में विभिन्न एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के तहत दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का वाराणसी के सिगरा स्टेडियम से शिलान्यास किया था। अब बुधवार, 13 नवंबर को दरभंगा एम्स का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इन दोनों अवसरों पर पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास कार्यक्रम का शामिल नहीं होना आश्चर्यजनक एवं अत्यंत दुखदाई विषय है।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार, फोटोज में देखें कैसा नजर आएगा हवाई अड्डा

उन्होंने कहा कि पीएम पैकेज बिहार 2015 का हिस्सा रहा पूर्णिया एयरपोर्ट बीते 9 सालों से उपेक्षित है। जबकि दरभंगा एयरपोर्ट के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग पूर्णिया एयरपोर्ट के साथ ही साल 2023 में बिहार सरकार एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच साइन हो गया था।

पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत के लिए तारीख की घोषणा के विषय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने पत्र लिखकर अनुरोध किया है। पूर्णिया एयरपोर्ट के 100 किलोमीटर त्रिज्या अंतर्गत आने वाली बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित मित्र राष्ट्र नेपाल की करोड़ों आबादी को पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत छह महीनों के अंदर करवाने के सिलसिले में आपसे भावनात्मक उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी, बोले- मैंने एक गारंटी पूरी कर दी

पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू, राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, एएआई के अध्यक्ष विपिन कुमार, नागरिक उड्डयन निदेशालय के डायरेक्टर निलेश रामचंद्र देवरे, पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार और ईस्टर्न रीजन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, कोलकाता के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को भी भेजी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें