पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार, फोटोज में देखें कैसा नजर आएगा सीमांचल का प्रमुख हवाई अड्डा
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पूर्णिया के चूनापुर में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया है।
बिहार के सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया में प्रस्तावित एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के वास्तुविद द्वारा तैयार पूर्णिया एयरपोर्ट के डिजाइन में इसे अत्याधुनिक बनाने की सभी जरूरतों को समाहित किया गया है। अथॉरिटी द्वारा बुधवार को इसकी कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट में यात्रियों की सभी तरह की सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा। प्रशासन के मुताबिक पूर्णिया हवाई अड्डा स्टेट ऑफ द आर्ट होगा।
पूर्णिया जिले के चूनापुर में नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है। सिविल एनक्लेव के लिए पूर्व में अधिग्रहित 52.18 एकड़ की जमीन पर चारदिवारी का काम किया जा रहा है। इसके शुरू होने से पूर्णिया समेत सीमांचल, आसपास के जिलों और पश्चिम बंगाल एवं नेपाल तक के लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार के नए अवसरों का सृजन होगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के वास्तुविद द्वारा अगले 30 से 40 सालों के फुटफॉल को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया हवाई अड्डे का डिजाइन तैयार किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरपोब्रिज बनेंगे।
इसके अलावा एयरपोर्ट में एप्रोन, आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वाटर एंड वायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, सर्फेस पार्किंग जैसी कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
पिछले महीने पूर्णिया जिला प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित जमीन पर मिट्टी की जांच का काम शुरू किया था। कुल 12 जगहों पर ड्रिलिंग करके मिट्टी के सैंपल लिए गए। इसे लैब में भेजा गया है।
अगले साल पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करने का लक्ष्य
पूर्णिया एयरपोर्ट से साल 2025 में विमान सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। बीते कुछ सालों से इस परियोजना पर धीमी गति से काम हो रहा था। मगर पिछले कुछ महीनों ने पूर्णिया एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट ने गति पकड़ी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 58 करोड़ एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपी दी थी। इसके अलावा अथॉरिटी की अतिरिक्त जमीन की मांगों पर भी विचार कर लिया गया है।