Hindi Newsबिहार न्यूज़Deputy Secretarys kurta torn threatened to murder Bullies eyeing religious trust land Purnia

उपचसचिव का कुर्ता फाड़ा, गोली मारने की बताई तारीख; धार्मिक न्यास की जमीन पर दबंगों की नजर

दबंगों ने उपसचिप को धमकाया और कहा कि 15 तारीख के बाद तुम्हें भरे बाजार में गोली मार देंगे। मामले की जानकारी धमदाहा एसडीओ को दी गई है। उसके बाद भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक शम्भू प्रसाद सदलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 14 Oct 2024 05:50 PM
share Share

पूर्णिया के भवानीपुर नगर पंचायत मुख्यालय स्थित बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद पटना इकाई की श्रीराम जानकी बड़ी ठाकुरबाड़ी की जमीन पर दबंगों ने बड़े पैमाने पर लकड़ी रखकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इसको लेकर जब कमेटी के उप सचिव मकुनी मंडल ने दबंगों को मना किया तो उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं दबंगों ने कमेटी उप सचिव का कुर्ता फाड़ते हुए उसके जेब से पंद्रह सौ रुपया छीनने के बाद दो लाख रंगदारी भी मांगी।

दबंगों ने उपसचिप को धमकाया और कहा कि 15 तारीख के बाद तुम्हें भरे बाजार में गोली मार देंगे। मामले की जानकारी धमदाहा एसडीओ को दी गई है। उसके बाद भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक शम्भू प्रसाद सदलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। जांच में पहुंचे पुलिस अधिकारियों के साथ भी दबंगों ने अभद्र व्यवहार किया है। इस मामले को लेकर कमेटी उप सचिव मकुनी मंडल ने भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कमेटी के उपाध्यक्ष पीताम्बर यादव, सचिव शोभाकांत यादव, उप सचिव मकुनी मंडल सहित सभी सदस्यों ने बताया कि धर्मिक न्यास बोर्ड के तहत पंजीकृत श्रीराम ठाकुरबाड़ी की जमीन पर भवानीपुर के ही कई लोगों ने कब्जा जमाया है। सभी लोग मिलकर दबंगों को ठाकुरबाड़ी की जमीन से कब्जा हटाने के लिए बोला तो उनलोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देते हुए दो लाख रंगदारी मांगा है।

बोले अधिकारी :

मामले की जांच कराई गई है। इसके लिए भवानीपुर थाना में कांड संख्या 185/24 दर्ज किया जा चुका है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। -सुनील कुमार, एसएचओ भवानीपुर ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें