Hindi Newsबिहार न्यूज़dengue patients are serious in hospital 75 new victims found in patna

डेंगू का प्रकोप हुआ कम पर अस्पताल में मरीज की हालत गंभीर, पटना के इन इलाकों में मिले पीड़ित

Dengue: पटना के अस्पतालों में भर्ती मरीजों में आधे से ज्यादा आईसीयू में हैं। उन्हें तेज बुखार के साथ लीवर में सूजन, फेफड़े में पानी, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी आदि की शिकायत के साथ प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 7 Nov 2024 06:50 AM
share Share
Follow Us on

पटना में डेंगू का प्रकोप कम होने लगा है। पिछले एक सप्ताह से पीड़ितों की संख्या 100 से कम रही है। स्वास्थ्य विभाग और जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यालय के पदाधिकारियों की मानें तो छठ के बाद डेंगू के मामले में और कमी आ सकती है। छठ के दौरान हुई साफ-सफाई और तापमान में होनेवाली गिरावट को इसका कारण बताया जा रहा है। दूसरी ओर अब जो भी मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं उनकी स्थिति पहले की तुलना में ज्यादा खराब हो रही है।

सरकारी आंकड़े के अनुसार पटना के अस्पतालों में फिलहाल 40 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 13 सरकारी (पीएमसीएच और एनएमसीएच में) जबकि 27 निजी अस्पतालों पारस, मेदांता, रूबन, मेडिवर्सल आदि में भर्ती हैं। भर्ती मरीजों में आधे से ज्यादा आईसीयू में हैं। उन्हें तेज बुखार के साथ लीवर में सूजन, फेफड़े में पानी, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी आदि की शिकायत के साथ प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत है। पारस अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. प्रकाश सिन्हा, एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अजय कुमार सिन्हा , पीएमसीएच के डॉ. राजन कुमार, आईजीआईएमएस के डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि अपने से दवा खाना, डेंगू को हल्के में लेना, इलाज में लापरवाही और देरी के कारण डेंगू पीड़ितों की स्थिति गंभीर हो रही है।

पटना में 75 नए मरीज मिले, सर्वाधिक कंकड़बाग में

पटना। पटना में डेंगू के 75 नए मरीज बुधवार को मिले हैं। अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 3954 हो गई है। बुधवार को कंकड़बाग में 16, बांकीपुर में 14, एनसीसी में आठ, पटना सिटी में पांच, अजीमाबाद में छह, पाटलिपुत्र अंचल में 13 पीड़ित मिले हैं। तीन पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं प्रखंडों व ग्रामीण इलाकों से 10 पीड़ित मिले हैं। जिला संक्रमाक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि चिकनगुनिया के आठ नए पीड़ित मिले हैं। चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। उधर, राज्यभर में डेंगू के 117 नए मरीज मिले हैं। अब राज्य में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 7951 हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें