सबसे ज्यादा कंकड़बाग में डेंगू के मरीज, पटना में मिले 34; राज्य में कितनी हुई मरीजों की संख्या
वहीं पटना सिटी अंचल में एक भी पीड़ित नहीं मिला। इसके अलावा चार पीड़ित अलग-अलग प्रखंडों के हैं, जिनमें फतुहा, खुसरूपुर, संपतचक और बख्तियारपुर में एक-एक पीड़ित मिले हैं।
बिहार की राजधानी पटना में डेंगू पांव पसार रहा है। पटना में सोमवार को 36 नए डेंगू पीड़ित मिले। अब कुल पीड़ितों की संख्या 755 हो गई है। सोमवार को कंकड़बाग अंचल में सबसे अधिक 14 पीड़ित मिले। अजीमाबाद में 10, बांकीपुर और पाटलिपुत्र में तीन-तीन, एनसीसी अंचल में एक पीड़ित मिले। वहीं पटना सिटी अंचल में एक भी पीड़ित नहीं मिला। इसके अलावा चार पीड़ित अलग-अलग प्रखंडों के हैं, जिनमें फतुहा, खुसरूपुर, संपतचक और बख्तियारपुर में एक-एक पीड़ित मिले हैं।
उधर, पूरे राज्य में रोज डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पूरे राज्य में रविवार (15 सितंबर) को 48 नए डेंगू मरीज मिले। इनमें पटना में ही 36 मरीज मिले हैं। इस तरह राज्भर में 1774 पीड़ित मिल चुके हैं। पटना के बाद मधुबनी में पांच नए डेंगू मरीज मिले। सारण में 3 मरीज मिले। लखीसराय, नालंदा, सुपौल और वैशाली में एक-एक डेंगू के नए मरीज मिले हैं।