Hindi Newsबिहार न्यूज़dengue cases increased in bihar 34 patients found in patna and 14 in kankarbagh

सबसे ज्यादा कंकड़बाग में डेंगू के मरीज, पटना में मिले 34; राज्य में कितनी हुई मरीजों की संख्या

वहीं पटना सिटी अंचल में एक भी पीड़ित नहीं मिला। इसके अलावा चार पीड़ित अलग-अलग प्रखंडों के हैं, जिनमें फतुहा, खुसरूपुर, संपतचक और बख्तियारपुर में एक-एक पीड़ित मिले हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 17 Sep 2024 06:29 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में डेंगू पांव पसार रहा है। पटना में सोमवार को 36 नए डेंगू पीड़ित मिले। अब कुल पीड़ितों की संख्या 755 हो गई है। सोमवार को कंकड़बाग अंचल में सबसे अधिक 14 पीड़ित मिले। अजीमाबाद में 10, बांकीपुर और पाटलिपुत्र में तीन-तीन, एनसीसी अंचल में एक पीड़ित मिले। वहीं पटना सिटी अंचल में एक भी पीड़ित नहीं मिला। इसके अलावा चार पीड़ित अलग-अलग प्रखंडों के हैं, जिनमें फतुहा, खुसरूपुर, संपतचक और बख्तियारपुर में एक-एक पीड़ित मिले हैं।

उधर, पूरे राज्य में रोज डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पूरे राज्य में रविवार (15 सितंबर) को 48 नए डेंगू मरीज मिले। इनमें पटना में ही 36 मरीज मिले हैं। इस तरह राज्भर में 1774 पीड़ित मिल चुके हैं। पटना के बाद मधुबनी में पांच नए डेंगू मरीज मिले। सारण में 3 मरीज मिले। लखीसराय, नालंदा, सुपौल और वैशाली में एक-एक डेंगू के नए मरीज मिले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें