Hindi Newsबिहार न्यूज़Demand of Rs 10 lakh from engineer in Samastipur hotelier murdered in Patna for not paying extortion money

समस्तीपुर में इंजीनियर से 10 लाख की डिमांड, रंगदारी नहीं देने पर होटल कारोबारी की पटना में हुई थी हत्या

समस्तीपुर में सड़क निर्माण कार्य करा रहे इंजीनियर से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बाबू चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इससे पहले पटना में रंगदारी नहीं देने पर होटल कारोबारी की हत्या कर दी गई थी।

sandeep हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 22 Oct 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाने के पगड़ा-असीनचक पथ पर सड़क निर्माण कार्य करा रहे एक इंजीनियर से मारपीट और 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों से मारपीट की सूचना पर सोमवार की रात में ही पुलिस भी पहुंची थी। मामले को लेकर पूर्वी चम्पारण के ढाका निवासी इंजीनियर मो. जैद कबीर ने पुलिस को आवेदन दिया है।

ब्रॉडवे लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड में इंजीनियर पद पर कार्यरत कबीर ने कहा है, कि सोमवार की देर शाम कार्य स्थल पर बीआर 01 एचएच 9542 नम्बर की कार से आये बाबू चौधरी और चार अज्ञात लोगों ने भद्दी- भद्दी गाली देते हुये काम रोकने को कहा, और मालिक का फोन नंबर मांगा। नंबर नहीं देने पर हाथ में पिस्तौल लिये कार बाबू और उनके साथियों ने काम कर रहे कर्मियों के साथ भी मारपीट की।

ये भी पढ़ें:होटल कारोबारी मर्डर में कुख्यात 'डीडी' का नाम आया, पटना में नए रंगदार का खौफ

आवेदन में मालिक को 10 लाख रुपए रंगदारी देने के लिये बोलने तथा रुपये नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। बताया गया कि ग्रामीणों को जुटते देख सभी बदमाश भाग गये। इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद से इंजीनियर जैद कबीर भी डरे हुए हैं।

आपको बता दें इससे पहले पटना में होटल मालिक शकील अहमद की 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने सरेआम हत्या कर दी थी। हमलावरो ने शकील को 5 गोलियां मारी थीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। पटना के बाद अब समस्तीपुर में 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें