होटल कारोबारी मर्डर में कुख्यात 'डीडी' का नाम आया, पटना में फैल रहा है नए रंगदार का खौफ
पुलिस ने दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, अपराधियों ने रविवार दोपहर कुतुबुद्दीन लेन में दरियापुर फकीरवाड़ा निवासी शकील अहमद मल्लिक को गोलियों से भून दिया था।
पटना के पीरबहोर थाने की कुतुबुद्दीन लेन में होटल कारोबारी शकील अहमद मल्लिक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले डीडी समेत पांच अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें तीन अज्ञात हैं। उधर, अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अज्ञात और घटना में शामिल लाइनर की पहचान के लिए तकनीकी अनुसंधान की मदद ली जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, अपराधियों ने रविवार दोपहर कुतुबुद्दीन लेन में दरियापुर फकीरवाड़ा निवासी शकील अहमद मल्लिक को गोलियों से भून दिया था।
उन्हें पांच गोलियां लगी थीं। घटना के बाद पुलिस ने कुतुबुद्दीन लेन सहित आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें वारदात के बाद तीन लोग पैदल भागते दिख रहे हैं। दो शूटरों ने अपना चेहरा गमछी से ढंक रखा है। माना जा रहा है कि आरोपितों ने घटनास्थल से दूर अपने वाहन खड़े कर रखे थे। लिहाजा पुलिस बदमाशों के भागने वाली सड़क की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि उनकी पहचान सहित घटना में शामिल अपराधियों की संख्या का पता चल सके। टाउन डीएसपी-1 अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है।
यही नहीं पुलिस होटल कारोबारी को 20 लाख रुपये रंगदारी के लिए जिन नंबरों से फोन किया गया था उन नंबरों के अलावा मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है। घटना में एक लाइनर की भूमिका सामने आ रही है। जो शकील के बारे में तमाम जानकारी शूटरों को दे रहा था। पुलिस मान रही है कि लाइनर स्थानीय है। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। फुलवारीशरीफ निवासी डीडी कुख्यात है। लोगों में दहशत फैलाने के लिए रंगदारी नहीं देने पर पहले वह इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है। लोगों में उसके नाम का खौफ व्याप्त है। होटल कारोबारी के भाई अरमान अहमद ने बताया कि डीडी ने रंगदारी के लिए अक्टूबर में उनके भाई को कई बार फोन किया था। कहा जा रहा है कि डीडी का खौफ पटना में धीरे-धीरे फैल रहा है।