Hindi Newsबिहार न्यूज़Demand of Bharat Ratna for Nitish Kumar by JDU posters in Patna

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिले भारत रत्न; पटना में लगे पोस्टर, इस जदयू नेता ने की मांग

पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने यह पोस्टर लगवाया है जिसमें लिखा गया है कि प्रख्यात समाजवादी और बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए। पार्टी ने इसके जरिए बड़ी मांग की है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 5 Oct 2024 11:15 AM
share Share

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड जदयू के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक पटना में हो रही है। इससे पहले एक बड़ा पॉलीटिकल डेवलपमेंट देखने को मिला है। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई है। पटना में सीएम हाउस और जदयू कार्यालय के बीच में इसका बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर के जरिए जदयू के एक नेता ने अपनी यह मांग भारत सरकार के सामने रखी है। आज जदयू की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र पार्टी जनों को दे रहे हैं।

पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने यह पोस्टर लगवाया है जिसमें लिखा गया है कि प्रख्यात समाजवादी और बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए। पार्टी ने इसके जरिए बड़ी मांग की है। पटना की सड़कों पर लगाए गए ये पोस्टर सुर्खियों में हैं जिसमें नीतीश कुमार का बड़ा सा फोटो लगाकर भारत रत्न देने की मांग की गयी है।

ये भी पढ़ें:JDU की बैठक को संबोधित करेंगे सीएम नीतीश, स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

आज जदयू की नई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक हो रही है। उससे पहले महासचिव छोटू सिंह की ओर से नई सियासी चाल चली गई है पार्टी के प्रदेश महासचिव की पटना में कई स्थानों पर नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग वाला पोस्टर लगवाए गए हैं। हालांकि यह चर्चा है अब तक जदयू अन्य महापुरुषों को भारत रत्न देने की मांग उठाती रही है। लेकिन अबकी बार पार्टी महासचिव की ओर से अपने ही नेता को यह बड़ा सम्मान देने की मांग की जा रही है। छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के देश का बड़ा समाजवादी नेता बताया है और बिहार का विकास पुरुष करार दिया है। देखना अहम होगा कि इस पर कार्यकारिणी की बैठक में कोई चर्चा होती है या फिर पोस्टर तक की बात रह जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें