Hindi Newsबिहार न्यूज़cm nitish kumar will address state executive meeting dengue cases increased in patna and smart meter in bihar

Bihar Top News: 2025 के लिए नीतीश ने सेट किया टारगेट 220, किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त जारी, दुकानदार की हत्या

Bihar Top News 5th October 2024: जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मिशन 2025 का टारगेट सेट कर दिया है। नीतीश ने अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए 220 का लक्ष्य रखा है। चूहे को लेकर तेजप्रताप यादव के बयान पर राजद चीफ लालू यादव और जीतनराम मांझी आमने सामने आ गए हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 5 Oct 2024 06:54 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Top News 5th October 2024: जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मिशन 2025 का टारगेट सेट कर दिया है। नीतीश ने अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए 220 का लक्ष्य रखा है। ये बात नीतीश ने जदयू की नई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कही। चूहे को लेकर तेजप्रताप यादव के बयान पर राजद चीफ लालू यादव और जीतनराम मांझी आमने सामने आ गए हैं। बेगूसराय जिले में दोस्तों ने मिलकर आर्केस्ट्रा में लौंडा नाच करने वाले एक युवक की हत्या कर दी। पटना में डेंगू के 86 नए मरीज मिले हैं। बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी बड़ी राहत देने की तैयारी में हैं। अब स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म होने के सात दिन बात तक बिजली नहीं काटी जाएगी।

बिहार के 76 लाख किसानों के खाते में आई पीएम किसान सम्मान की 18वीं किश्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शनिवार को 18वीं किस्त की राशि लाभुक किसानों के बैंक खाते में भेजी गई। राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार के 76 लाख 18 हजार 784 किसानों को 1552 करोड़ रूपये बैंक खाते में दिए गए हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रायोजित इस योजना की शुरूआत 1 दिसम्बर 2018 से हुई थी।

2025 के लिए CM नीतीश ने सेट किया टारगेट 220, बोले- अब NDA के साथ ही रहना है, विपक्ष का काम झूठ फैलाना

जनता दल यूनाइटेड की नई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक पटना स्थित जेडीयू के दफ्तर में हुई। जिसमें जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मिशन 2025 का टारगेट सेट कर दिया है। नीतीश ने अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए 220 का लक्ष्य रखा है। उन्होने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए सबसे बड़ी जीत हासिल करेगा। नीतीश कुमार ने एक बार फिर से दोहराया कि वो अब हमेशा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ ही रहेंगे। दो बार जरूर महागठबंधन में गए, लेकिन अब भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं होगा।

हम मुसहर हैं, देख लेंगे; तेज प्रताप के चूहा वाले बयान पर जीतनराम मांझी का लालू पर हमला

बिहार की राजनीति में गणेश जी की सवारी चूहा एक बार फिर महत्वपूर्ण हो गया है। सच कहें तो इस मुद्दे पर सियासी खलबली मच गई है। चूहे को लेकर तेजप्रताप यादव के एक बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री जीतनराम मांझी आमने सामने आ गए हैं। एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में लालू यादव के बड़े लाल और नीतीश सरकार में मंत्री रहे तेजप्रताप ने कहा था कि जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी के आवास का चूहा मेरे घर में आकर उत्पात मचाता है। इस बयान पर जीतनराम मांझी ने लालू यादव पर हमला कर दिया है। भाजपा नेता और पूर्व सांसद हरि मांझी भी इस जंग में हम सुप्रीमो के पक्ष में कूद पड़े हैं।

अफसर 'यमराज' है, बिहार में अधिकारी नहीं सुनते बात बोले BJP नेता; तेजस्वी ने कसा तंज

BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा है कि बिहार में अफसरशाही हावी है। एक न्यूज बेवसाइट से बातचीत में हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि अफसर यहां किसी की नहीं सुनते हैं। बीजेपी नेता का दावा है कि अपने ही गांव में पुल के बंद पड़े स्पैन को खुलवाने के लिए वो अफसरों से कई बार संपर्क कर चुके हैं लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है। हुकुमदेव नारायण सिंह ने कहा, 'मैं दो बार केंद्रीय मंत्री रहा, 6 बार सांसद बना, 3 बार विधायक चुना गया। बेटा भी अभी बीजेपी एमपी है। फिर भी नीतीश कुमार के अधिकारी नहीं सुनते हैं मेरी बात।

आर्केस्ट्रा में लौंडा नाच करने वाले डिंपल को दोस्तों ने ही मार डाला, अश्लील वीडियो बना हत्या का कारण

बेगूसराय जिले में दोस्तों ने मिलकर आर्केस्ट्रा में लौंडा नाच करने वाले एक युवक की हत्या कर दी। यह वारदात बलिया के सालेहचक पंचातय अंतर्गत हुसैना के नकता बहियार में बुधवार को हुई। मृतक की पहचान सिंघौल निवासी नरेश पासवान के 27 वर्षीय पुत्र राजेश उर्फ डिंपल के रूप में हुई थी। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा करते हुए डिंपल के करीबी दोस्त प्रिंस समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

भूख से जंग, अब जमीन के लिए जद्दोजहद; चंपारण में लोगों का सबकुछ निगल गया बाढ़, 1950 घर तबाह

बिहार के पश्चिमी चंपारण में बाढ़ पीड़ितो की परेशानी कम होने का नाम नही ले रहा। गंडक ने घर में रखे अनाज के साथ जमीन के कागजात भी निगल लिया। अब भूख के साथ जमीन की जद्दोजहद में फंसे हैं बाढ़ पीड़ित। मामला गंडक पार के मधुबनी प्रखंड के चिउराही का हैं। जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण के घर में रखे राशन के साथ साथ जमीन के कागजात भी बाढ़ के पानी में बह गए या भींग गए है।

पढ़ें: फोन नहीं उठा रहे गलत कर रहे हैं, अखिलेश के कॉल नहीं उठाने पर बोले तेज प्रताप

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक यूट्यूब चैनल से खुल कर बातचीत की है। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपनी जिंदगी की कई पहलुओं पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनका फोन नहीं उठाते हैं। जब इस साक्षात्कार में तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव से उनकी बातचीत होती है? इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अखिलेश जी से वीडियो कॉल पर बातचीत होती है। जब इस साक्षात्कार मे तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि आपने उनको मोटापे पर कुछ कह दिया था। इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हां तो पेट निकल जाएगा तो क्या बोलेंगे, मोटा ही ना हो गए हैं...ऐसा नहीं ना बोलेंगे कि भैंस हो गए हैं।

पढ़ें: दानापुर में मोबाइल दुकानदार की गोली मार कर हत्या, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

बिहार में अपराधी बार-बार खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पटना के नजदीक दानापुर थाना अंतर्गत आरपीएस मोड़ के समीप अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात एक मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मोबाइल दुकानदार का नाम करण शर्मा है। वह मूल रूप से विक्रम का रहने वाला था। पटना में करण रूपसपुर थाने के बगल में स्थित किराए के मकान में रह रहा था।

पढ़ें: पूर्णिया एयरपोर्ट के रनवे के पुनर्निर्माण का काम पूरा, चहारदिवारी के लिए टेंडर

Purnia Airport: बिहार में पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जारी है। इस बीच पूर्णिया एयरपोर्ट को नागरिक एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने को लेकर प्रक्रिया में तेजी आई है। वायुसेना ने पूर्णिया एयरपोर्ट के रनवे के पुनर्निर्माण का काम पूरा कर लिया है। अब एयरपोर्ट के लिए हाल ही में राज्य सरकार से मिली जमीन की घेराबंदी शुरू होगी।

पढ़ें: बिहार की 21 नदियां लाल निशान के पार, नेपाल ने छोड़ा पानी; इन जिलों में दहशत

Bihar Flood: बिहार की 21 नदियां लाल निशान के ऊपर बह रही हैं। बीते 48 घंटे में चार नदियां खतरे के निशान के ऊपर पहुंचीं। इनमें से कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। कई नदियां खतरे के निशान से डेढ़ मीटर तक ऊपर पहुंच गयी हैं। पिछले दिनों नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद उत्तर बिहार की नदियों में अचानक उफान की स्थिति पैदा हो गई। इधर उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में नदियां नरम हुई हैं। इसके साथ लोगों में राहत की उम्मीद जगी है। हालांकि, सीतामढ़ी और दरभंगा में बागमती और अधवारा सूमह की नदियां फिर बढ़ने लगी है। इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों में दहशत है।

पढ़ें: कुत्ते का जूठा भोजन छात्रों को मिड डे मील में देने का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा

बिहार में मिड डे मील के दौरान छात्रों को कुत्ते का जूठा भोजन देने का आरोप लगा है। मामला भागलपुर जिले के सुल्तानंगज का है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 28 स्थित प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में रसोईया द्वारा बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन खिलाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने रसोईया को तुरंत हटाने की मांग को लेकर विद्यालय में हंगामा किया। शुक्रवार को विद्यालय खुलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और रसोईया को हटाने की मांग प्रधानाध्यापक राजेश कुमार से की। प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को बताया कि रसोईया को हटाने का अधिकार उनके पास नहीं है। यह सुनते ही ग्रामीण एकजुट होकर स्कूल में तालाबंदी करने का प्रयास करने लगे।

पढ़ें: सोशल साइट पर दिखे यह विज्ञापन तो सावधान, स्वास्थ्य विभाग नहीं चलाता ऐसी संस्था

ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले जालसाज अक्सर लोगों को ठगने के लिए कोई ना कोई तरकीब जरूर निकाल लेते हैं। अब जालसाजों ने एक संस्था के नाम पर विज्ञापन तैयार किया है और इसे सोशल साइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है। इतना ही नहीं लोगों से हजारों रुपये भी मांगे जा रहे हैं। अगर आपके भी किसी सोशल अकाउंट पर यह विज्ञापन दिखे तो आप सावधान हो जाइए।

पढ़ें: NIA का घूसखोर डीएसपी अब पहुंचा बेऊर जेल, 20 लाख की रिश्वतखोरी में हुआ था अरेस्ट

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार-2 ने शुक्रवार को एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह के अलावा हिमांशु सिंह और दीपू सिंह को न्यायिक हिरासत में लेते हुए 14 दिनों के लिए बेऊर जेल भेज दिया। दिल्ली सीबीआई की स्पेशल टीम ने गुरुवार को 20 लाख रुपये रिश्वतखोरी के मामले में डीएसपी समेत तीनों को गिरफ्तार किया था।

पढ़ें: छह लाख और पीएम आवास चाहिए, बिहार सरकार ने केंद्र से की मांग

बिहार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत और छह लाख आवास का लक्ष्य वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए केन्द्र सरकार से मांगा है, ताकि अधिक से अधिक गरीबों के लिए पक्के मकान का निर्माण कराया जा सके। मालूम हो वर्तमान वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने दो लाख 43 हजार आवास का लक्ष्य दिया है। इनके घरों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।

पहले कराए गए सर्वे के बाद बनी प्रतीक्षा सूची में 13.55 लाख लाभुकों के नाम बचे थे, जिन्हें आवास मुहैया कराया जाना है। इनमें से 2.43 लाख को वर्तमान वर्ष में आवास देने का लक्ष्य केन्द्र सरकार ने दिया है। लक्ष्य के अनुरूप ही ग्रामीण विकास विभाग उतने लाभुकों के आवास निर्माण की स्वीकृति देता है। इस तरह 2.43 लाख को स्वीकृति देने के बाद अब भी 11.12 लाख लाभुकों को आवास देना शेष रह जाएगा।

पढ़ें: बिहार के मंत्री और अफसरों के दफ्तर में मुफ्त की बिजली, करोड़ों का बिल बकाया

बिहार के सरकारी विभागों पर बिजली कंपनी के करोड़ों रुपये बकाया हैं। सरकारी कनेक्शन में राज्य के मंत्रियों से लेकर अधिकारी और सरकारी महकमा शामिल हैं। राज्य में एक लाख 87 हजार 640 सरकारी बिजली उपभोक्ता (कनेक्शन) हैं। इन पर कंपनी के 1455 करोड़ 79 लाख बकाया हैं। एक सरकारी कनेक्शन पर औसतन 77 हजार का बकाया है।

हाल ही में सरकारी विभागों पर बकाया राशि की उच्चस्तरीय समीक्षा हुई। इसमें पाया गया कि वैसे तो अमूमन सभी सरकारी विभागों पर बिजली कंपनी का बकाया है, लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जिसमें भुगतान के नाम पर कंपनी को नगण्य राशि मिल रही है। इन विभागों में पंचायती राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और शिक्षा विभाग शामिल हैं।

पढ़ें: मां-बाप और भाई से मांगी माफी, पटना में छात्रा ने हॉस्टल में क्यों लगाई फांसी

बिहार की राजधानी पटना में एक छात्रा द्वारा हॉस्टल में फांसी लगा लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया? अभी इसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस को छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने घरवालों से माफी मांगी है।

पढ़ें: पटना कॉलेज से छात्र को खींच ले गए, सैदपुर हॉस्टल में जमकर पिटाई, क्या थी वजह

पटना कॉलेज से छात्र को जबरन ले जाकर उसे पीट-पीट कर बुरी तरीके से घायल करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र को कुछ असामाजिक तत्व जबरन पटना कॉलेज से खींचकर ले गए थे। असामाजिक तत्व छात्र अमन को शुक्रवार की शाम चार बजे सैदपुर हॉस्टल ले गये और वहां उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान वह बुरी तरीके से घायल हो गया। पुलिस के पहुचंने पर छात्र को छोड़कर उसके साथ मारपीट कर रहे लड़के भाग निकले। बाद में पटना कॉलेज के भूगोल विभाग के छात्र अमन कुमार लाल को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया। अमन के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि अमन ने लॉ कॉलेज में हुई छात्र हर्ष राज की हत्या में जेल में बंद एक आरोपित की तस्वीर अपने व्हाट्सएप पर लगाई थी।

पढ़ें: पटना में डेंगू के 86 नए मरीज मिले, इस इलाके में सबसे ज्यादा प्रकोप

Dengue: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में पटना जिले में डेंगू के 86 नए मरीज मिले हैं। वहीं चिकनगुनिया के भी दो मरीज मिले हैं। शुक्रवार को पाटलीपुत्र अंचल में सबसे अधिक 25 डेंगू पीड़ित मरीज मिले हैं। इसके अलावा बांकीपुर अंचल में 16, कंकड़बाग में 13, नूतन राजधानी अंचल में 14, अजीमाबाद में छह, दानापुर, फुलवारीशरीफ और पटना सिटी में दो-दो नए मरीज मिले हैं।

पढ़ें: पटना में विदेश भेजने वाली फर्जी एजेंसी, फ्रॉड से कैसे बचें; जानें

बिहार की राजधानी पटना में फर्जी तरीके से विदेश भेजने वाली एजेंसी का भंडाफोड़ हुआ है। विदेश मंत्रालय के पटना स्थित प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स (पीओआई) कार्यालय ने महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के तीसरे तल्ले पर स्थित स्वाति इंटरनेशनल एजेंसी के दफ्तर पर छापा मारा। टीम ने यहां से 105 पासपोर्ट, फर्जी ऑफर लेटर, भारी संख्या में फर्जी मेडिकल दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए।

पढ़ें: स्मार्ट मीटर में पैसा खत्म होने पर 7 दिनों तक नहीं कटेगी बिजली, कंपनी का प्लान

स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर हो रहे आंदोलन के बीच बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को एक बड़ी सुविधा देने का निर्णय लिया है। अब स्मार्ट मीटर में पैसा खत्म भी हो जाएगा तो उपभोक्ता सात दिनों तक बिजली का उपभोग कर सकेंगे। उनकी बिजली गुल नहीं होगी। अभी मीटर का पैसा खत्म होने पर तीन दिनों तक बिजली गुल नहीं होती है। सात दिनों तक बिजली गुल नहीं होने की सुविधा उपभोक्ताओं को इसी महीने से मिल सकती है। कंपनी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, स्मार्ट प्रीपेड मीटर का पैसा खत्म होने के बाद भी सात दिनों तक बिजली की सुविधा बहाल बनाए रखने के लिए कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करना शुरू कर दिया है। सॉफ्टवेयर अपडेट होते ही इसका ट्रायल किया जाएगा।

पढ़ें: जदयू का मिशन 2025, नीतीश कुमार नेताओं को देंगे जीत का मंत्र; अहम बैठक आज

बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शनिवार को पार्टी की नई राज्य कार्यकारिणी को पहली बार संबोधित करेंगे। मुख्य रूप से वह मिशन 2025 की तैयारी और इसकी रणनीति पर जदयू नेताओं-कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे। जदयू प्रदेश कार्यालय में शनिवार को सुबह 11.30 बजे से राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी मंत्री, सांसद, विधायक समेत करीब 400 नेता और पार्टी पदाधिकारी भाग लेंगे।

पढ़ें:बिहार में कितने दिनों में चालू हो जाएंगी बंद पड़ी जलापूर्ति योजनाएं; जानें

बिहार में बंद पड़ी जलापूर्ति योजनाएं 15 दिनों के अंदर चालू कर दी जाएंगी। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि 15 दिनों के अंदर व्यापक मरम्मत वाली जलापूर्ति योजनाओं को चालू कर दें।

पढ़ें: बिहार में नौकरी का मौका, 200 कोच की होगी नियुक्ति; ऑनलाइन होगी स्क्रूटिनी

Jobs In Bihar: बिहार के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीयस्तर पर तैयार करने के लिए 103 कोच (खेल प्रशिक्षक) की बहाली होगी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने 25 खेलों के लिए 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है। राज्य सरकार ने कोच के 200 पदों का सृजन किया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नियमित नियुक्ति होने तक फिलहाल अनुबंध पर 103 कोच की बहाली की जाएगी। प्राधिकरण ने इसके लिए कोच हायरिंग पोर्टल लॉन्च किया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि आवेदन करने वाले लोगों की स्क्रूटिनी ऑनलाइन होगी। बहाल कोच को किसी जिला में पदस्थापित किया जा सकता है। राजगीर खेल अकादमी के अलावा जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें