छात्र-छात्रओं की शिकायत के बाद सुधरी विद्यालय की व्यवस्था
घनश्यामपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्रों ने 22 मई को बीडीओ से शिकायत की थी कि भवन की कमी के कारण उन्हें कंप्यूटर क्लास और प्रयोगशाला की सुविधा नहीं मिल रही है। बीडीओ ने निरीक्षण के बाद सुधार...

घनश्यामपुर। नगर पंचायत घनश्यामपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय घनश्यामपुर के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित शिकायत लेकर गत 22 मई को बीडीओ से मुलाकात की थी। उन्हों ने इस संबंध में बीडीओ को आवेदन भी दिया था। इसमें स्कूली बच्चों ने आरोप लगाया था कि भवन की कमी के कारण बच्चों को कंप्यूटर क्लास और प्रयोगशाला की सुविधा नहीं मिल रही है। खेल की गतिविधियां भी नहीं हो रही हैं। बच्चों से क्लास रूम में झाड़ू लगवाया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को बीडीओ ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य संतोष कुमार ठाकुर को सुधार करने के निर्देश दिए थे।
बीडीओ के निरीक्षण के बाद मामला संज्ञान में आते ही विभागीय अधिकारी हरकत में आ गये। शनिवार को बीईओ सचिन कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की ओर से लगाए गए कई आरोप सही पाए गए। इसके बाद प्रधानाचार्य ने क्लास रूम में बने मधुमक्खी के छत्ते को हटवाया। बीईओ ने बताया कि स्कूल में दो चापाकल और एक सबमर्सेबुल पंप चालू करवा दिया गया है। स्कूल के बगल में जमा कचरे को भी हटवा दिया गया है। कंप्यूटर क्लास, स्मार्ट क्लास और प्रयोगशाला की पढ़ाई नए भवन में शिफ्ट होने के बाद शुरू की जाएगी। इसके लिए वरीय अधिकारी को आवेदन दिया गया है। जल्द ही स्कूल को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।