Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाFarmer Nunu Thakur Dies Near Survey Camp in Kanhai Causing Panic in Bath Village

सर्वे कैंप कार्यालय जा रहे किसान की मौत

गौड़ाबौराम के बाथ गांव के किसान नूनू ठाकुर की गुरुवार को कन्हैई स्थित सर्वे कैंप कार्यालय के पास मौत हो गई। 54 वर्षीय नूनू अपने चार ग्रामीणों के साथ कागजात जमा करने आए थे जब वे बेहोश होकर गिर पड़े।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 19 Sep 2024 06:47 PM
share Share

गौड़ाबौराम। अंचल के पंचायत सरकार भवन कन्हैई स्थित सर्वे कैंप कार्यालय में गुरुवार को अपनी जमीन से सबंधित कागजात जमा करने जा रहे किसान नूनू ठाकुर की मौत हो गई। वे अंचल क्षेत्र के बाथ गांव के रहने वाले बताये गये हैं। नूनू ठाकुर की मौत से उनके गांव बाथ में कोहराम मच गया। घटना के सबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 54 वर्षीय नूनू अपने चार ग्रामीणों के साथ कन्हैई पंचायत सरकार भवन स्थित सर्वे कैंप कार्यालय अपनी जमीन से सबंधित कागजात जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान कैंप कार्यालय के पास वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। नूनू के पुत्र मुंबई में रहते हैं। पिता की मौत की सूचना मिलते ही वे लोग गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। सर्वे कैंप कार्यालय के प्रभारी मो. महबूब ने कहा कि नूनू ठाकुर की मौत सर्वे कैंप कार्यालय परिसर से बाहर हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें