सीईटी-बीएड के लिए एक लाख 11 हजार 709 आवेदन जमा
दरभंगा में दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री के लिए नामांकन की प्रक्रिया में छात्र-छात्राएं 6 से 8 मई तक अपने ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियों को सुधार सकते हैं। एडमिट कार्ड 21 मई को अपलोड होंगे। इस वर्ष...

दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए अब छात्र-छात्राएं अपने ऑनलाइन भरे हुए आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि का सुधार छह से आठ मई तक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड अब 18 की जगह 21 मई को अपलोड होंगे। प्रवेश परीक्षा की तिथि 28 मई में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। स्टेट नोडल कार्यालय से जारी नई सूचना के अनुसार सोमवार तक सीईटी-बीएड के लिए एक लाख 11 हजार 709 आवेदन जमा हुए हैं, जो गत वर्ष की अपेक्षा लगभग 47 फीसदी कम हैं। दो वर्षीय बीएड के लिए अब तक कुल एक लाख 35 हजार 769 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। इनमें से 19 हजार 945 आवेदन अपूर्ण हैं, जबकि चार हजार 287 ने शुल्क का भुगतान नहीं किया है। शेष एक लाख 11 हजार 537 आवेदन पूर्ण रूप से जमा हो चुके हैं। शिक्षा शास्त्री के लिए अब तक कुल 366 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। इनमें से 179 आवेदन अपूर्ण हैं, जबकि 15 ने शुल्क का भुगतान नहीं किया है। शेष 172 आवेदन पूर्ण रूप से जमा हो चुके हैं।
अब तक के आंकड़ों के अनुसार आवेदन करने के मामले में पटना जिला गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबसे ऊपर चल रहा है, जबकि सारण जिला सबसे पीछे है। पटना जिला क्षेत्र से अब तक 35 हजार 58 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। गत वर्ष की अपेक्षा यह संख्या करीब 44 फीसदी कम है। मुजफ्फरपुर जिला क्षेत्र से 15 हजार 426 आवेदन मिले हैं जो गत वर्ष की अपेक्षा करीब 41 फीसदी कम है। दरभंगा जिले से 13 हजार 819 (42 फीसदी कम) तथा गया जिले से 14 हजार 456 (48 फीसदी कम) आवेदन प्राप्त हुए हैं। भागलपुर से सात हजार 428, भोजपुर से पांच हजार 906, मधेपुरा से चार हजार 997, मुंगेर से चार हजार 161, पूर्णिया से चार हजार 618, वैशाली जिले से तीन हजार 684 तथा सारण जिले से तीन हजार 194 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष 2024 में सीईटी-बीएड के लिए आवेदन में लगभग 13 फीसदी की वृद्धि हुई थी। गत वर्ष सर्वाधिक कुल दो लाख आठ हजार 818 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें पटना जिले से 61 हजार से अधिक, मुजफ्फरपुर जिले से 25 हजार से अधिक, दरभंगा से 23 हजार से अधिक तथा गया जिले से 27 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। भागलपुर और आरा जिले से 13 हजार से अधिक आवेदन मिले थे। इन सभी जिलों से आवेदन में वृद्धि दर्ज की गई थी। इस वर्ष आवेदन की गति अब तक धीमी रही है। बता दें कि वर्ष 2023 में सीईटी-बीएड के लिए एक लाख 84 हजार 488 आवेदन प्राप्त हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।