Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाBihar Under-19 Girls Kabaddi Championship Kicks Off in Darbhanga

उद्घाटन मैच में दरभंगा टीम का रहा दबदबा

दरभंगा में राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में दरभंगा ने गोपालगंज को 20:4 से हराया। मुख्य अतिथि कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल ने बेटियों के गौरव पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 10 Sep 2024 07:28 PM
share Share

दरभंगा। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता का मंगलवार को बीएमपी-13 परिसर में समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन उदघाटन मैच दरभंगा और गोपालगंज के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दरभंगा की बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाये रखी और अंतत: 20:4 के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कमांडेट रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि बेटियां देश का गौरव हैं। कबड्डी के मैदान में दमखम दिखाने वाली बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार विजय ने राज्य में कबड्डी के बढ़ रहे प्रचलन एवं विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल्द बिहार के हर गांव से कबड्डी खिलाड़ी निकलेंगे। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि जल्द बिहार की बेटियां राष्ट्रीय फलक पर अपना परचम लहराएंगी।

जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार ने 15 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीएसपी दिलीप झा, जिप सदस्य सुजाता कुमारी पान ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में सफल संचालन एवं बिहार अंडर-19 टीम के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से अधिकृत पैनल में आनंद शंकर तिवारी, राणा रणजीत सिंह, एनआईओएस कोच शंकर चौधरी, राजकुमार सिंह, अरुण कुमार, राजेश कुमार, नंदन कुमार मिश्रा, दीपक कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, रिंकू सिंह, श्वेता कुमारी, ज्योति कुमारी, मनु ओझा, वंदना कुमारी, सुभाष कुमार एवं अमित कुमार शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह में किलकारी की बालिकाओं ने स्वागत गान एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। सभी तकनीकी पदाधिकारी, प्रतियोगिता के सफल संचालन से जुड़े अधिकारी व कर्मी तथा किलकाली की बालिकाओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में व्यवस्था प्रमुख हरिमोहन चौधरी, बबलू साहनी, मिथिलेश कुमार दास, अरुण ठाकुर, रविंद्र कुमार सिंह, देवनंदन झा, आशीष कुमार, बलदेव मेहता, राजकुमार रमन, राकेश कुमार सिंह, रश्मि दास, कंचन कुमारी, खुशबू सुमन आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें