Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाBeniPur Monitoring Committee Discusses Weight Discrepancies in PDS Distribution

बोरी में कम अनाज भेजने पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

बेनीपुर के अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में एसएफसी गोदाम से पीडीएस डीलरों को कम वजन अनाज भेजने का मुद्दा उठाया गया। एसडीएम ने सही वजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 10 Sep 2024 08:10 PM
share Share

बेनीपुर। अनुमंडल कार्यालय बेनीपुर में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम शंभूनाथ झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने एसएफसी गोदाम से पीडीएस डीलरों को प्रत्येक बोर में कम वजन कर दिया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को भी कम अनाज मिलता है। इसका असर सीधा उपभोक्ताओं पर पड़ता है। इस मामले को एसडीएम में गंभीरता से सुनकर बेनीपुर एवं अलीनगर एजीएम प्रतीक श्रीवास्तव व मो सलाउद्दीन को खाद्यान्न का सही वजन कर डीलरों को उपलब्ध कराने को कहा। इसमें अगर अनदेखी की गई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी मामला उठा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 54 प्रतिशत केवाईसी हुआ है। पर्व-त्यौहार में बाहर रहने वाले उपभोक्ताओं के घर आने पर उनसे केवाईसी करवाने का आदेश दिया। अनुमंडल के अलीनगर एवं बेनीपुर तथा नगर परिषद क्षेत्र में 94 फीसदी आधार सीडिंग किया गया है। बचे लोगों का राशन कार्ड के साथ आधार सीडिंग करवाने में तेजी लाने का आदेश दोनों प्रखंड के एमओ रूपेश कुमार भारद्वाज व मनीषा कुमारी को दिया गया। एसडीएम ने कहा की आधार सीडिंग नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का राशन कार्ड से नाम विलोपित किया जाएगा। आदि मुद्दा भी बैठक में उठाया गया। इसमें शामिल सदस्य कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी, लोजपा के जिला अध्यक्ष गगन झा, जिप सदस्य अमित ठाकुर, अमरनाथ शर्मा, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामधनी झा, प्रखंड अध्यक्ष समसूल होदा भोला आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें