Hindi Newsबिहार न्यूज़danapur bihta elivated corridor work stopped due to non availability of land

रेलवे ने नहीं दी जमीन, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण रुका

  • निर्माण एजेंसी द्वारा बताया गया कि 28 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया गया है। लेकिन रेलवे से तात्कालिक तौर पर पिलर निर्माण करने के लिए 12 मीटर ही जगह की मांग की जा रही है। इसके बावजूद जगह नहीं मिल रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 15 Jan 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on

पटना से सटे दानापुर के समीप रेलवे द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य रुक गया है। कॉरिडोर के निर्माण के लिए दानापुर स्टेशन के समीप रेलवे से 14.383 एकड़ जमीन ली गई है। जिसके मुआवजे का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया गया है। निर्माण एजेंसी द्वारा बताया गया कि 28 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया गया है। लेकिन रेलवे से तात्कालिक तौर पर पिलर निर्माण करने के लिए 12 मीटर ही जगह की मांग की जा रही है। इसके बावजूद जगह नहीं मिल रही है।

हालांकि, अन्य जगहों पर बिहटा एलिवेटेड का निर्माण तेज गति से चल रहा है। रेलवे की सूत्रों कि मानें तो इन जगहों पर रेलवे के कई कार्यालय संचालित है। जिनको अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने के बाद एजेंसी को जगह उपलब्ध करा दी जाएगी। इधर निर्माण एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की जमीन पर 37 पिलर का निर्माण होना है। जिसमें से 20 का निर्माण कर लिया गया है। लेकिन शेष पिलर के निर्माण के लिए जगह नहीं मिलने के कारण निर्माण रुक गया है।

ये भी पढ़ें:पटना में शीतलहर जैसे हालात, पश्चिमी विक्षोभ अभी और बढ़ेगी ठंड; कोहरे का भी कहर

बिहटा एलिवेटेड में 19.58 किलोमीटर का बनेगा पुल

बिहटा एलिवेटेड में 19.58 किमी लंबा फोरलेन (एलिवेटेड) पुल का निर्माण होना है। वहीं बिहटा के तरफ 3.92 किमी में (एट-ग्रेड) सड़क के लेबल में सड़क का निर्माण होना है। इसके साथ ही दानापुर के समीप पुल को जोड़ने के लिए 1.58 किलोमीटर लंबे रैंप का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा कई प्रमुख जगहों से बिहटा एलिवेटेड को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड का भी निर्माण होना है। ताकि एलिवेटेड पर चढ़ने में लोगों को सुविधा हो। वहीं बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिए कन्हौली के पास एयरपोर्ट के सामने एक टनल का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में नौकरी का शानदार मौका, 4 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली
अगला लेखऐप पर पढ़ें