साइबर ठगों ने बिहार के डॉन अखिलेश सिंह को चूना लगाया, बीवी अरुणा अरुणा देवी भाजपा विधायक हैं
- वारिसलीगंज के जिस डॉन अखिलेश सिंह के नाम से नवादा, लखीसराय, शेखपुरा और जमुई के लोग 2000 के दशक में खौफ खाते थे, साइबर ठगों ने उनको ही चूना लगा दिया। इलाके में सरदार के नाम से मशहूर भाजपा की विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश से ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है।
बिहार के चर्चित डॉन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह को साइबर ठगों ने चूना लगा दिया है। 2000 के दशक में अखिलेश सिंह के नाम से नवादा के साथ-साथ लखीसराय, शेखपुरा, जमुई तक के लोग खौफ खाते थे। नवादा की वारिसलीगंज सीट से विधायक अरुणा देवी के पति और पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह से इलाज के नाम पर ठगी की गई। साइबर अपराधियों ने उनके एक रिश्तेदार की आवाज में मोबाइल फोन पर बात की और मां की बीमारी का हवाला देकर रुपये की मदद मांगी। जालसाज ने उन्हें स्कैनर कोड भेजा, जिस पर अखिलेश ने 25 हजार रुपये भेज दिए। अखिलेश सिंह को बाद में जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने उस रिश्तेदार को फोन लगाया और तब पता चला कि उसकी मां पांच वर्ष पहले ही मर चुकी है।
विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को विधायक के पति के मोबाइल पर एक नए नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके रिश्तेदार की आवाज निकालते हुए रिश्ते में भाई होने की बात कही और बताया कि उसकी मां अस्पताल में भर्ती है। मां के इलाज के लिए तत्काल 50 हजार रुपये की आवश्यकता है। रिश्तेदार की परेशानी समझ कर अखिलेश ने कहा कि अभी 25 हजार रुपये हैं। इसके बाद ठग ने क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन पर रुपये भेजने को कहा। अखिलेश सिंह ने पैसे भेज दिए। कुछ देर बाद ठगे जाने का शक हुआ तो उन्होंने रिश्तेदार के घर फोन किया। तब पता चला कि उसकी मां का पांच साल पहले निधन हो चुका है।
नीतीश-BJP का डर, लालू के लिए अवसर; अशोक महतो कौन जिसकी बेमौसम शादी बटोर रही सुर्खियां?
अखिलेश सिंह ने वारिसलीगंज थाना में ठगी की शिकायत दी है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकार के उस दौर में अखिलेश सिंह और अशोक महतो गैंग के बीच कई साल चले गैंगवार में 200 से ज्यादा लोगों की हत्या हो गई थी। इलाके में दो क्रिमिनल गैंग का झगड़ा अगड़ा-पिछड़ा की खूनी लड़ाई का रूप ले चुका था। गैंगवार में अरुणा देवी के पिता कैलाश सिंह की भी हत्या हो गई थी। अखिलेश को पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया था। अखिलेश की पत्नी अरुणा देवी 2020 में चौथी बार विधायक का चुनाव जीती हैं।