Hindi Newsबिहार न्यूज़cyber criminals from pakistan and saudi arab are using bhojpuri and maithili language for fraud in bihar

सऊदी और पाकिस्तान से फोन, मैथिली-भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल; साइबर ठगों की नई साजिश

  • सऊदी अरब व पाकिस्तान से सबसे ज्यादा कॉल आते हैं। जिन उपभोक्ताओं को कोड का पता नहीं होता है वो कॉल उठा लेते हैं। ठग उनसे क्षेत्रीय भाषा में बात करते हैं। इससे लगता है कि अपने ही जान पहचान का होगा। ऐसे में वो बैंक व आधार से जुड़ी जानकारी साझा कर देते हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, रिंकू झा, पटनाTue, 21 Jan 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
सऊदी और पाकिस्तान से फोन, मैथिली-भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल; साइबर ठगों की नई साजिश

विदेशों में बैठे साइबर ठग भारत में फोन कर लोगों से ठगी की साजिश रच रहे हैं। ऐसे औसतन 600 कॉल रोजाना बिहार के दूर-दराज के गांवों में लोगों के पास आ रहे हैं। डेढ़ साल में 22 हजार से ज्यादा लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं। विदेशों में बैठे साइबर सरगना क्षेत्रीय भाषाओं की ट्रेनिंग भी गुर्गों को दे रहे हैं। बिहार के लोगों के पास भोजपुरी, मैथिली और मगही में ठगी के कॉल आ रहे हैं। संचार विभाग ने संचार साथी के जरिये दस देशों को चिन्हित किया है, जहां से ऐसे कॉल आ रहे हैं।

सऊदी अरब व पाकिस्तान से सबसे ज्यादा कॉल आते हैं। जिन उपभोक्ताओं को कोड का पता नहीं होता है वो कॉल उठा लेते हैं। ठग उनसे क्षेत्रीय भाषा में बात करते हैं। इससे लगता है कि अपने ही जान पहचान का होगा। ऐसे में वो बैंक व आधार से जुड़ी जानकारी साझा कर देते हैं। थोड़ी ही देर में उनके खाते से पैसे की निकासी हो जाती है। विभाग ने कहा, ऐसे कोड वाले नंबर रिसीव ना करें। विभाग जागरूकता अभियान भी चलाएगा। मोबाइल में कॉलर ट्यून के जरिये कोड बताएगा।

इन कोड से आता है कॉल

बांग्लादेश +880

उज्बेकिस्तान +998

पाकिस्तान +92

सऊदी अरब +966

संयुक्त अरब अमीरात +971

मयांमार +95

कंबोडिया +855

सिंगापुर +65

कजाकिस्तान +7

मंगोलिया +976

डीजी, संचार विभाग बिहार-झारखंड, बाबू राम ने कहा, ‘कई देशों से साइबर फ्रॉड के कॉल आते हैं। सबसे ज्याद सऊदी अरब और पाकिस्तान से ऐसे फोन कॉल आते हैं। इसमें आम लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि भारत का फोन कोड प्ल्स 91 है। इस कोड के अलावा किसी भी कोड का फोन आए तो उसे बिल्कुल नहीं उठाना चाहिए।’

मैथिली में ऐसे लुभाते हैं

● हम अहांक गांव से बजैत छी, हमरा पांच हजार रुपया चाहि, भेज दिए

● अहांक दादी के पेंशन के पैसा अहांक खाता में भेज रहल छी, ओटीपी बताउ

● अहांक एटीएम छह महीने में खत्म भ जैत, एटीएम कार्ड के नंबर बताउ

● अबर देश घूम के लेल अहांक लॉटरी निकलल या, अपन जानकारी भेजू त टिकट भेजअ के आगू के प्रक्रिया हेतै

अगला लेखऐप पर पढ़ें