Hindi Newsबिहार न्यूज़cyber crime and digital arrest cases increased in bihar

साइबर अपराध के इस साल 9000 केस, बिहार में डिजिटल अरेस्ट के मामले भी बढ़े; करोड़ों की ठगी

राज्य के सभी 40 साइबर थानों में इस वर्ष अब तक साइबर अपराध से संबंधित नौ हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें एटीएम के माध्यम, फोन कर पासवर्ड पूछना समेत अन्य तरीके से ठगी के मामले सबसे अधिक हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 Dec 2024 05:25 AM
share Share
Follow Us on

साइबर धोखाधड़ी बिहार में सबसे तेजी से बढ़ने वाला अपराध बनता जा रहा है। इसके नित्य नए स्वरूप सामने आ रहे हैं। इन दिनों सूबे में डिजिटल अरेस्ट के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जनवरी से अब तक 320 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान साढ़े 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी लोगों से कर ली गई है। इस राशि में महज डेढ़ करोड़ रुपये को ही होल्ड कराकर साइबर ठगों के चंगुल से बचाया जा चुका है। इसे पीड़ित लोगों को लौटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। यह पहला मौका है, जब साइबर फ्रॉड के मामलों में डिजिटल अरेस्ट से जुड़े अपराध की संख्या सबसे अधिक सामने आई है।

राज्य के सभी 40 साइबर थानों में इस वर्ष अब तक साइबर अपराध से संबंधित नौ हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें एटीएम के माध्यम, फोन कर पासवर्ड पूछना समेत अन्य तरीके से ठगी के मामले सबसे अधिक हैं। मगर डिजिटल अरेस्ट के मामले पिछले वर्षों की तुलना में इस बार 8 से 10 गुना की रफ्तार से बढ़े हैं। चलाया जा रहा खास जगरूकता अभियान ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) के स्तर से सभी साइबर थानों में डिजिटल अरेस्ट को लेकर खास जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग इसके चंगुल में फंसने से बच सकें।

यह पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी या पुलिस अधिकारी कभी भी वॉयस या वीडियो कॉल पर बयान नहीं दर्ज करते हैं। कोई एजेंसी या पुलिस स्काइप, व्हाट्स एप कॉल जैसे डिजिटल या सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग संपर्क करने के लिए नहीं करती है। कभी भी पुलिस की तरफ से कॉल के दौरान अन्य लोगों से बातचीत के लिए नहीं रोका जाता है। ऐसी किसी स्थिति में तुरंत बिना किसी घबराहट के 1930 पर कॉल कर सूचना दें। किसी अनजान नंबर का कॉल नहीं उठाएं और न किसी मैसेज का जवाब दें।

करोड़ों की ठगी की गई

पटना स्थित साइबर थाने में पिछले दो माह के दौरान इससे जुड़े चार से पांच मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें बड़ी ठगी के मामले शामिल हैं। कुछ दिनों पहले एक सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर से करीब 3.07 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। एसबीआई के एक अधिकारी से 45 लाख रुपये, एक अन्य सेवानिवृत्त प्रोफेसर से 13 लाख रुपये, गया के एक डॉक्टर से 4 करोड़ रुपये की ठगी डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से कर ली गई है। इन सभी मामलों को संबंधित साइबर थाने में दर्ज कर जांच चल रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

देर से सूचना सबसे बड़ी बाधा

डिजिटल अरेस्ट में फंसे लोगों की राशि डूबने के बाद होल्ड कराकर लौटाने की दर सबसे कम होने की मुख्य वजह इसकी सूचना देर से देना है। इसकी गिरफ्त में आने वाले लोग काफी देर बाद असलियत से वाकिफ हो पाते हैं, तब तक साइबर ठग राशि को कई दूसरे बैंकों, फर्जी कंपनियों के खातों समेत विभिन्न स्थानों पर रूट कर देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें