Hindi Newsबिहार न्यूज़Cruelty to married woman in Muzaffarpur Bihar Rape strangulation with saree attempt to murder

मुजफ्फरपुर में विवाहिता से दरिंदगी; घर में घुस रेप, साड़ी से गला घोंट हत्या की कोशिश, बच्चे को मारने की धमकी

  • आठ फरवरी की देर रात आरोपित ने घर में घुसकर उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर साड़ी से गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान धमकी दी कि शिकायत करने पर उसके आठ साल के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर देगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, मुजफ्फरपुरTue, 11 Feb 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर में विवाहिता से दरिंदगी; घर में घुस रेप, साड़ी से गला घोंट हत्या की कोशिश, बच्चे को मारने की धमकी

बिहार के मुजफ्फरपुर में बोचहां प्रखंड के एक गांव में देर रात घर में घुसकर एक युवक ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी साड़ी से गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। साथ ही परिवार या पुलिस से शिकायत करने पर आठ साल के बेटे की हत्या कर देने की धमकी दी। मामले में पीड़िता ने सोमवार को बोचहां थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि आवेदन में पीड़िता ने मुशहरी थाने के राजवाड़ा डीह गांव निवासी ओकील सहनी पर आरोप लगाया है। बताया कि आठ फरवरी की देर रात आरोपित ने घर में घुसकर उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर साड़ी से गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान धमकी दी कि शिकायत करने पर उसके आठ साल के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर देगा। एसआई प्रीति कुमारी के साथ एसकेएमसीएच भेज पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई। बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

नशा देकर नवविवाहिता से दुष्कर्म, बनाया वीडियो

वहीं एक अन्य घटना में बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव में नशा देकर नवविवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। साथ ही उसका वीडियो बना लिया गया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने पीड़िता पर शादी का दबाव बनाया। मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपित को थाने लाई। यहां उससे पूछताछ की गई। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर आरोपित को देर शाम थाने से छोड़ दिया गया। पीड़िता ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि आरोपित ने नशे की दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। सोमवार को दंपती थाना पहुंचे आवेदन दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि जांच में वीडियो का कोई सबूत नहीं मिला। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। इसके बाद पीआर बॉन्ड बनवाकर आरोपित युवक को छोड़ दिय गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें