लालू के DNA में अपराध, अपने मॉडल पर तेजस्वी को लॉन्च करना चाह रहे; गिरिराज सिंह का बड़ा हमला
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद तेजस्वी यादव को अपने मॉडल पर बिहार में लांच करना चाहते हैं। उनके डीएनए में फिरौती, हत्या, लूट है, सुशासन पर वो क्या बोलेंगे?

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की अपनी कोई कमाई नहीं है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तेजस्वी यादव को अपने मॉडल पर बिहार में लांच करना चाहते हैं। रविवार को गया सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में श्री सिंह ने लालू प्रसाद के डीएन पर भी सवाल उठाया। कहा, इसमें फिरौती, हत्या, लूट है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि सुशासन पर लालू प्रसाद क्या बोलेंगे? उनके शासन में नयी नवेली दूल्हा-दुल्हन को गाड़ी से उतारकर गाड़ी लेकर बदमाश भाग जाते थे। आपको बता दें राजद चीफ लालू यादव लगातार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की जनता से अपील करते आ रहे हैं। आज जहानाबाद में फिर कहा कि तेजस्वी सरकार बनाएंगे और मुख्यमंत्री बनेंगे
गिरिराज ने कहा कि आज एनडीए सरकार विकास के अनेक आयाम स्थापित कर रही है। डबल इंजन की सरकार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए 17 पुलों का निर्माण हो चुका है। बिहार में अब 24 घंटे बिजली रहती है। राज्य में सड़कों का जाल बिछा है।
वहीं तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए की सरकार को खटारा गाड़ी कहे जाने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। कहा, बैलगाड़ी की सवारी वाले क्या बोलेंगे? इससे पूर्व, गया पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत अनिल स्वामी, युगेश कुमार, सहलाल सिद्दकी, श्रीकांत शरण, निशीकांत, नरेश शर्मा, वंदना कुमारी, गोपाल पटवा ने स्वागत किया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।