Hindi Newsबिहार न्यूज़Credit war for flight service in Purnia MP Pappu yadav and JDU claims

हवा में जहाज और क्रेडिट की होड़; पूर्णिया से फ्लाइट पर क्या बोल रहे पप्पू यादव और JDU के नेता?

पूर्णिया में रनवे पर जहाज के उतरने से पहले क्रेडिट लेने की होड़ लग गई है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद सह जदयू नेता संतोष कुशवाहा अपने अपने तरीके से दावे ठोक रहे हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 12:45 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया की जनता के लिए खुशखबरी है। वर्षों से लंबित पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है। इसके लिए 45.45 करोड़ की लागत का टेंडर जारी कर दिया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण अगले चार महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। यह परियोजना न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। सोशल मीडिया पर भी पूर्णिया एयरपोर्ट खूब उड़ान भर रही है। इस बीच रनवे पर जहाज के उतरने से पहले क्रेडिट लेने की होड़ लग गई है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद सह नीतीश कुमार की पार्टी जदयू नेता संतोष कुशवाहा अपने अपने तरीके से दावे ठोक रहे हैं।

मेरा चुनावी एजेंडा थाः पप्पू यादव

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उ़र्फ पप्पू यादव ने इस मौके पर केक काटकर जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था, उसे निभा रहे हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण हमारे चुनावी एजेंडे का महत्वपूर्ण हिस्सा था और आज इसे साकार होते देखना गर्व की बात है। जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता दी। साथ ही, उन्होंने बिहार सरकार को भी इसके लिए जरूरी कदम उठाने पर बधाई दी। सांसद ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सीमांचल की तस्वीर बदलने के लिए काम करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:2025 में पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान, 4 महीने में तैयार होगा टर्मिनल

सीएम की बैठक के बाद बाधाएं दूर हुईं, जदयू का दावा

इधर पूर्व सांसद सह जदयू नेता संतोष कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया समेत सीमांचल वासियों के लिए केंद्र सरकार की यह बड़ी सौगात है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पोर्टा केबिन आधारित टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसके निर्माण पर 45.45 करोड़ की लागत आएगी और यह निर्माण चार महीने में पूरी होगी। वर्ष 2025 के उत्तरार्ध में पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमानन सेवा की शुरुआत हो जाएगी। निर्माण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। आभार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का। पूर्व सांसद ने कहा कि तकनीकी कारणों से अड़चने आई और बिलंब भी हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें