किशनगंज में गिरिराज सिंह के खिलाफ कोर्ट केस, AIMIM नेता ने दर्ज कराया मुकदमा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ एआईएमआईएम नेताओं ने किशनगंज कोर्ट में परिवार दायर किया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि गिरिराज सिंह ने जनसभा में भड़काऊ भाषण दिए और यहां की जनता की भावनाओं को आहत किया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर किशनगंज न्यायालय में मुकदमा दायर हुआ है। गिरिराज सिंह द्वारा किशनगंज में दिए गए बयानों से नाराज एआईएमआईएम नेता द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किशनगंज के न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है। परिवाद दायर को लेकर न्यायालय परिसर में अधिवक्ता शम्स आगाज, एआईएमआईएम सीमांचल युवा प्रभारी गुलाम हसनैन,मेहदी हुसैन आदि शामिल थे। आपको बताते दें कुछ दिन पहले हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर गिरिराज सिंह किशनगंज पहुंचे थे।
कोर्ट में दायर परिवाद में कहा गया है कि 22 अक्टूबर को किशनगंज शहर के गांधी चौक में गिरिराज सिंह ने सभा को संबोधित किया था। इसी जगह को घटनास्थल बताया गया है। आरोप लगाया है कि गिरिराज सिंह ने किशनगंज के रूईधासा मैदान में संबोधन के दौरान सभा में मौजूद लोगों को भड़काने की नियत से भाषण दिया था। आपको बता दें गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर विपक्ष भी हमलावर रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी कर हमला बोला था। और कहा था कि अगर मुसलमान भाईयों की तरफ बुरी नजर से देखा तो ईंट से ईंट बजा देंगे।
वहीं गिरिराज ने अपनी पांच दिनों की यात्रा में हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील की। और कहा कि अगर बंटेंगे तो कटेंगे, इसलिए संगठित रहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी उनकी यात्रा खत्म नहीं हुई है। ये तो हिंदू स्वाभिमान यात्रा का पहला चरण था। जब तक हिंदुओं को एकजुट नहीं कर दूंगा तब तक ये यात्रा जारी रहेगी। वहीं अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के बयान पर भी सियासी हंगामा हुआ, जब उन्होने कहा था कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा।