Hindi Newsबिहार न्यूज़corruption in pmch by age changed of staffs in register

रजिस्टर में बदल दी कर्मियों की उम्र, ज्यादा दिन तक नौकरी करने के लिए भ्रष्टाचार; PMCH में खेल

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में हुए इस काले कारनामे की पोल काफी दिनों पहले ही खुल चुकी थी। लेकिन, आंतरिक जांच के बाद बीते तीन दिसंबर को पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर ने पीरबहोर थाने में इस गड़बड़ी को लेकर केस दर्ज करवाया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 5 Dec 2024 06:21 AM
share Share
Follow Us on
रजिस्टर में बदल दी कर्मियों की उम्र, ज्यादा दिन तक नौकरी करने के लिए भ्रष्टाचार; PMCH में खेल

अब बिहार की राजधानी पटना में स्थित पीएमसीएच में करप्शन को लेकर केस दर्ज करवाया गया है। दरअस पीएमसीएच के चतुर्थवर्गीय कर्मियों की सेवापुस्तिका में दर्ज उनकी उम्र में फेरबदल कर दिया गया। नौकरी में ज्यादा दिनों तक बने रहने को लेकर यह पूरा खेल खेला गया। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में हुए इस काले कारनामे की पोल काफी दिनों पहले ही खुल चुकी थी। लेकिन, आंतरिक जांच के बाद बीते तीन दिसंबर को पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर ने पीरबहोर थाने में इस गड़बड़ी को लेकर केस दर्ज करवाया।

एफआईआर में पांच में तीन सेवानिवृत्त लिपिक अनिल कुमार (सरस्वती टावर, कुसुमपुरम, दानापुर), विजय प्रकाश, प्रमोद कुमार सिंह (संतकबीर नगर, हाजीपुर), तत्कालीन लिपिक एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर धीरज कुमार और अखिलेश कुमार (परमेश्वर दयाल लेन, महेंद्रू) का नाम शामिल हैं। आरोप है कि वर्ष 2013 से 2023 तक ये लिपिक कार्यरत थे। शक है कि इन्हीं में से किसी ने पीएमसीएच के चतुर्थवर्गीय कर्मियों की सेवापुस्तिका में दर्ज उनकी उम्र में हेरफेर किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें