Hindi Newsबिहार न्यूज़Conversion business in full swing in Bihar Hindus should be alert Giriraj Singh said he also lashed out Grand Alliance

बिहार में धर्मांतरण का धंधा जोरों पर, सजग रहें हिंदू; बोले गिरिराज सिंह, महागठबंधन पर भी बरसे

बिहार में धर्मांतरण को लेकर केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने महागठबंधन को घेरा है। उन्होने कहा कि बक्सर में पादरियों ने धर्म परिवर्तन कराया, लेकिन तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 19 Nov 2024 08:04 PM
share Share

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला है। मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज ने कहा कि बक्सर में पादरियों ने धर्म परिवर्तन कराया, लेकिन तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं की जुबान नहीं खुल रही है। इससे पहले एक्स पर वीडियो जारी करके गिरिराज ने कहा है कि बक्सर समेत बिहार के कई जिलों में पादरियों के जरिए धर्म परिवर्तन का धंधा जोरों पर है। यह समाज और संस्कृति पर सीधा हमला है, हम सभी हिंदुओं को सजग रहना चाहिए और सरकार को फौरन सख्त कदम उठाने चाहिए और ऐसे गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भोजपुर जिले के रानीसागर में 10% दलित-अतिपिछड़ों पर 90% मुसलमानों द्वारा अत्याचार हो रहा है, यह अस्वीकार्य है। मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि तुरंत कार्रवाई हो, मैं भी समय निकाल कर अपने दलित और पिछड़े भाइयों से मिलने जाऊंगा।

गिरिराज ने छत्तीसगढ़ के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार को तकरीर इजाजत लेकर करें यह बिल्कुल ठीक है। हकीकत है कि मुसलमान के धर्म गुरु देश को तोड़ते हैं, जबकि हिंदू के धर्म गुरु देश को जोड़ते हैं। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

ये भी पढ़ें:औरतें सिंदूर नहीं लगातीं, मर्द लुंगी पहनने लगे; गिरिराज सिंह ने ऐसा क्यों कहा?

गिरिराज ने छत्तीसगढ़ के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार को तकरीर इजाजत लेकर करें यह बिल्कुल ठीक है। हकीकत है कि मुसलमान के धर्म गुरु देश को तोड़ते हैं, जबकि हिंदू के धर्म गुरु देश को जोड़ते हैं। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

|#+|

उन्होने कहा कि कि रांची को कराची नहीं बनने देंगे। झारखंड में वोट देने के पहले लोगों को अपने बच्चों और परिवार के भविष्य को देखना चाहिए। हेमंत सोरेन और कांग्रेस रांची को कराची और दुमका और साहेबगंज को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। अखिलेश यादव की पार्टी की नेत्री ने वोट जिहाद नारा दिया। देश में सबको एक रहने की जरूरत है। धर्म के नाम पर वोट नहीं हो। बुर्का उठाकर मतदान कराया जाय। जहां भी मतदान हो रहा है उसे देखा जाय।

अगला लेखऐप पर पढ़ें