Hindi Newsबिहार न्यूज़Constable Recruitment Exam The criminals were planning to leak the paper deal was made for one lakh 15 fraudsters caught

सिपाही भर्ती परीक्षा: पेपर लीक कराने की फिराक में थे शातिर, एक लाख में हुई डील, 15 जालसाज धराए

सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के दौरान ड़बड़ी करने के आरोप में 9 अभ्यर्थी समेत 15 जालसाज पकड़े गए। गोपालगंज में पेपर लीक कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से 50 हजार से एक लाख डील भी हुई थी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान टीमSun, 18 Aug 2024 09:36 PM
share Share

सिपाही बहाली परीक्षा के तीसरे चरण में रविवार को अलग-अलग जिलों में गड़बड़ी करने के आरोप में 9 अभ्यर्थी समेत 15 जालसाज पकड़े गए। गोपालगंज में परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर परीक्षार्थियों से 50 हजार से एक लाख रुपए की ठगी कर रहे छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनमें नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ वार्ड नंबर 24 निवासी व बिजली कंपनी का ऑपरेटर रंजीत कुमार सिंह, बाल सुरक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान,अभिषेक कुमार,दीपक कुमार सहित दो अन्य शामिल हैं। छापेमारी में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से 35 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड ,कुछ सर्टिफिकेट व मोबाइल आदि जब्त किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी पुष्टि की है।

इधर, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अनुसार सभी जिलों में मौजूद 545 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा के दौरान 9 अभ्यर्थी गड़बड़ी करते पकड़े गए। इनमें भागलपुर में 1 और सहरसा में 2 समेत 3 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि, पश्चिम चंपारण में एक अभ्यर्थी को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में निष्कासित किया गया है।

ओएमआर कार्बन कॉपी लेकर भागने समेत अन्य तरह की गड़बड़ी करने के आरोप में पटना में 2, भोजपुर में 2 और गया में 1 प्राथमिकी दर्ज की गई है। जहानाबाद के राजाबाजार शिक्षक कॉलोनी में मौजूद रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल में तकनीकी कारणों से परीक्षा थोड़ी देर से शुरू हुई। यहां अभ्यर्थियों को पूरी परीक्षा अवधि दो घंटा प्रदान किया गया। शेष स्थानों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई है।

ये भी पढ़ें:वन विभाग कर्मी सिपाही भर्ती परीक्षा का सेटर; ब्लैंक चेक के साथ गिरफ्तार

उधर, गोपालगंज के एसपी ने बताया कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पता चला है कि ये लोग सिपाही भर्ती के किसी परीक्षा केन्द्र से पेपर लीक कराने की फिराक में थे। पेपर उपलब्ध कराने के बाद रुपये के भुगतान की परीक्षार्थियों से डील की थी। पुलिस पूरे रैकेट को खंगालने में जुटी है। तफ्तीश के क्रम में चार कोचिंग संस्थानों में भी पुलिस ने छापेमारी की। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि ठगी की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित की गई थी।

उधर, मोतिहारी के गोपाल साह उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर हस्ताक्षर और एडमिट कार्ड से फोटो मिलान के दौरान राकेश कुमार को वीक्षक ने पकड़ लिया। वह पटना का रहनेवाला है। केंद्राधीक्षक शशि गुप्ता ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी समस्तीपुर के अभ्यर्थी बमबम झा की जगह परीक्षा दे रहा था।

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संदिग्ध युवक से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। मामले में नगर थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही, वहां कहां रुका था व उसके साथ और कौन लोग इसमें शामिल हैं, सभी का पता लगाया जा रहा है। अन्य केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक, तीसरे चरण की लिखित परीक्षा के लिए 2 लाख 97 हजार 915 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। इसमें 2 लाख 37 हजार 247 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसमें अभ्यर्थियों की उपस्थिति 67 प्रतिशत रही। सभी जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में जिला स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से पहले सघन तरीके से जांच की गई थी।

परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक विधि से अंगूठे का निशान, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई। परीक्षा कदाचार मुक्त कराने और हर चीज पर बारीकी से नजर रखने के लिए चयन पर्षद में एक कंट्रोल रूम बनाया गया था। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से लाइव नजर रखी जा रही थी। सभी केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए थे। सिपाही बहाली के चौथे चरण की परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें