Hindi Newsबिहार न्यूज़Conspiracy behind Delhi stampede Dilip Jaiswal raised questions said something was done deliberately

दिल्ली भगदड़ के पीछे साजिश? दिलीप जायसवाल ने उठाए सवाल, बोले- जान-बूझकर कुछ किया गया

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ मामले में साजिश का इशारा किया है। उन्होने कहा कि दिल्ली हो या कुम्भ का हादसा, इसमें कुछ ऐसे चेहरे नजर आए जैसे जान-बूझकर कुछ किया जा रहा हो।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 Feb 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली भगदड़ के पीछे साजिश? दिलीप जायसवाल ने उठाए सवाल, बोले- जान-बूझकर कुछ किया गया

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि दिल्ली में हुए रेल भगदड़ हादसे की जांच हो रही है। रेल प्रशासन यह देख रहा है कि किसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली हो या कुम्भ का हादसा, इसमें कुछ ऐसे चेहरे नजर आए जैसे जान-बूझकर कुछ किया जा रहा हो। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर लोग अचानक से क्यों दौड़े और फिर रुक गए। यह जांच का विषय है। हमें लगता है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ बोलना उचित होगा।

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद की ओर से कुंभ को फालतू कहे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे बहुत ज्यादा बोल जाते हैं। उनको पता ही नहीं चलता है कि वह क्या बोल रहे हैं। उम्र का तकाजा है। महाकुम्भ पर लालू प्रसाद के बयान का कोई मतलब नहीं हैं। सनातन धर्म या कोई भी धर्म हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, मैंने पहले भी कहा है धार्मिक आस्था पर चोट करने वाला कोई भी इंसान समाज और भगवान की नजर में दोषी है। आस्था एक अलग चीज है और उस आस्था को आप कभी भी यह नहीं कर सकते हैं कि यह गलत है कि सही है।

ये भी पढ़ें:अब तो डबल इंजन की सरकार है, फिर भी... दिल्ली भगदड़ पर बोले अखिलेश प्रसाद सिंह
ये भी पढ़ें:फालतू है कुंभ, कोई मतलब नहीं; लालू के बयान पर सियासी पारा हाई

वहीं दिल्ली भगदड़ के बाद बिहार सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल कुछ दिनों तक कुम्भ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं। आने वाले दिनों में जब कुछ भीड़ कम हो तभी वे यात्रा का कार्यक्रम बनाएं। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि अभी राज्य के प्रमुख स्टेशनों पर कुम्भ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हो रही है। पटना सहित अन्य शहरों से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है। इससे अफरातफरी की स्थिति भी कायम हो जा रही है। इसलिए आम लोगों से अपील है कि वे कुछ दिनों तक कुम्भ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें