बिहार विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस की बैठक टली, राहुल गांधी दिल्ली में करने वाले थे मंथन
राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में 12 मार्च को बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक प्रस्तावित थी, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में यह बैठक नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार 12 मार्च को होने वाली थी। इसमें बिहार के नए कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा राज्य के अन्य प्रमुख पार्टी नेताओं को बुलाया गया था।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में राहुल गांधी बिहार चुनाव को लेकर स्थानीय नेताओं से फीडबैक लेने वाले थे, साथ ही आरजेडी एवं लेफ्ट पार्टियों के साथ गठबंधन, सीट शेयरिंग जैसे अहम मुद्दों पर भी रणनीति तय की जानी थी। मगर इस बैठक को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसकी नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि होली पर्व को देखते हुए इस बैठक को टाला गया है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। बैठक स्थगित होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में पदयात्रा निकालने का ऐलान किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी यात्रा से प्रदेश कांग्रेस में एक राय नहीं है। वहीं, आरजेडी के साथ सीट शेयरिंग और सीएम कैंडिडेट को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से पिछले दिनों राजनीतिक पारा गर्मा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।