Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress leaders coming to Bihar is just a political spectacle they have no existence here Anurag Thakur

कांग्रेस नेताओं का बिहार आना सिर्फ सियासी तमाशा, यहां कोई वजूद नहीं: अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी कभी चुनाव आयोग पर, कभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर देश को बदनाम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात लेकर बिहार आ रहे हैं

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 21 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस नेताओं का बिहार आना सिर्फ सियासी तमाशा, यहां कोई वजूद नहीं: अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। सोमवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए भाजपा सांसद ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का बिहार में कोई वजूद नहीं बचा है। चुनावी वर्ष में कांग्रेस नेताओं का बिहार आना केवल राजनीतिक तमाशा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को उनका गठबंधन ही नेता नहीं मानता है। जिनकी विचारधारा और नीति स्पष्ट नहीं है, वे खुद तय नहीं कर पा रहे कि कौन नेतृत्वकर्ता हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्षों में हजारों करोड़ के निवेश से बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया गया है। आने वाले पांच साल बिहार के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को जीवनभर प्रताड़ित किया। एनसीईआरटी की किताबों में दिखाया गया है कि किस तरह पंडित नेहरू ने आंबेडकर के साथ व्यवहार किया। कांग्रेस को दलितों और महादलितों से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा ने ही आंबेडकर को सच्चा सम्मान दिया।

ये भी पढ़ें:बक्सर में खरगे की फ्लॉप रैली की गाज जिलाध्यक्ष पर गिरी, मनोज पांडेय निलंबित
ये भी पढ़ें:मोदी और नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है, बिहार के विकास के लिए नहीं: खरगे
ये भी पढ़ें:पुराना वीडियो दिखा कर खरगे ने पीएम मोदी को घेरा; 12 झूठ गिनाए, नीतीश को भी लपेटा

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी चुनाव आयोग पर, कभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर देश को बदनाम करते हैं। पीएम के बिहार दौरे पर कहा कि उनका बिहार प्रेम जगजाहिर है। प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात लेकर आ रहे हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी न्यायपालिका का सम्मान करती रही है और करती रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें