Hindi Newsबिहार न्यूज़Narendra Modi and Nitish pairing is only for chair not for the development of Bihar Mallikarjun Kharge

नरेंद्र मोदी और नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है, बिहार के विकास के लिए नहीं: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बक्सर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है, बिहार के विकास के लिए नहीं। यह देश की अच्छाई के लिए एक नहीं होते है। पहले महागठबंधन की गोद में आते हैं। फिर लगा कि बीजेपी आने वाली है, तो यहां से उठकर उधर चले गए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 20 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
नरेंद्र मोदी और नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है, बिहार के विकास के लिए नहीं: खरगे

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों जोरों पर हैं। राहुल गांधी तीन बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक दिन के दौरे पर बक्सर पहुंचे। इस दौरान उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है, बिहार के विकास के लिए नहीं। यह देश की अच्छाई के लिए एक नहीं होते है। पहले महागठबंधन की गोद में आते हैं। फिर लगा कि बीजेपी आने वाली है, तो यहां से उठकर उधर चले गए।

खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और किसानों को बर्बाद करने के लिए एक साथ आए हैं। आरएसएस और बीजेपी यह गरीबों और किसानों के दोस्त नहीं हो सकते हैं। वक्फ संशोधन कानून का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि यह बनाने की साजिश बीजेपी और आरएसएस की समुदायों के बीच विभाजन कराने की है। उन्होने दावा किया कि आरएसएस, बीजेपी समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के पक्ष में नहीं हैं।

वहीं नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर निकाला था, अब उस पेपर की डायरेक्टर सोनिया गांधी , राहुल गांधी और मैं खुद भी हूं। ईडी की चार्जशीट दाखिल कर सोनिया गांधी, राहुल गांधी को डराने की कोशिश कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने पुराना वीडियो दिखाकर पीएम मोदी पर निशाना साधा उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ और सिर्फ झूठ ही बोलते हैं। झूठ की फैक्ट्री लगा दी है। खरगे ने रैली में पीएम मोदी के 12 झूठ बोलने का दावा किया। जिसमें हर साल 2 करोड़ नौकरी, काला धन, किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी की गारंटी, हर गरीब को मकान समेत कई वादे गिनाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें