Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress demand Amit Shah resignation Dilip Jaiswal retaliated Rahul should apologize

कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा, दिलीप जायसवाल का पलटवार, बोले- राहुल माफी मांगें

प्रदेश अध्यक्ष अलिखेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह ने जो टिप्पणी की है, इसके लिए उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। पीएम मोदी को तुरंत अमित शाह को गृह मंत्री के पद से हटा देना चाहिए। इस पर बीजेपी ने पलटवार कर दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोSat, 21 Dec 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान पर बिहार में सियासी तपिश सर्द नहीं पड़ रही, मौसम भले ही सर्दी का हो। गृह मंत्री के बयानको बाबा साहेब का अपमान बताते हुए कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है। इधर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को जवाब देते हुए उन्होंने राहुल गांधी को बेचैन नेता करार दिया और देश की जनता से माफी मांगने की नसीहत दी।

राजधानी पटना में कांग्रेस ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अलिखेश प्रसाद सिंह ने हा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह ने जो टिप्पणी की है, इसके लिए उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। पीएम मोदी को तुरंत अमित शाह को गृह मंत्री के पद से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के वजह से संविधान है। भाजपा नेताओं को न तो संविधान के प्रति कोई सम्मान है और न ही वह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास रखते हैं। अखिलेश सिंह ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र तथा संविधान दोनों का अपमान करती जा रही है, लेकिन कांग्रेस बीजेपी को उसके नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं करने देगी।

ये भी पढ़ें:पटना में भिड़े BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ता, शाह के अंबेडकर वाले बयान पर बवाल

बेचैन नेता हैं राहुल, जनता से माफी मांगें

इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राहुल गांधी बेचैन नेता हैं। सत्ता की खातिर उन्होंने मानवता को तार-तार किया है। संसद में सांसद को धक्का देने की घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है। कांग्रेस पहले ही देशविरोधी ताकतों से हाथ मिलाती रही है। कांग्रेस नेता को अपनी कार्यशैली के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने जो हरकत की है, उस पर कानून अपना काम करेगा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी हमला किया और उन्हें डियो कॉल नेता और ट्विटर ब्वाय बताया। कहा कि राज्य के लोग जब संकट में होते हैं तो वे विदेश चले जाते हैं। सदाकत आश्रम में कांग्रेसियों ने वाहवाही लूटने के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर हमला किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें