Hindi Newsबिहार न्यूज़Complaint against Lalan Singh in Muzaffarpur court over his Muslim votes statement

मुसलमान वोट वाले बयान पर घिरे ललन सिंह, मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने हाल ही में एक भाषण के दौरान कहा था कि अल्पसंख्यक (मुसलमान) जेडीयू को वोट नहीं देते हैं। उनके इस बयान पर सियासी हंगामा मचने के बाद मुजफ्फरपुर कोर्ट में भी शिकायत दर्ज की गई है। इस पर सुनवाई 4 दिसंबर को की जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 27 Nov 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह 'मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते हैं' वाले बयान पर घिरते हुए नजर आ रहे हैं। अब यह मामला अदालत तक पहुंच गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में ललन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इसमें केंद्रीय मंत्री पर अल्पसंख्यकों (मुसलमान) के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिद्धांतों को मानते हैं। ऐसे में ललन सिंह के बयान पर उन्हें आघात पहुंचा है।

ललन सिंह के खिलाफ बुधवार को मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया। अहियापुर थाना इलाके के भिखनपुर निवासी तमन्ना हाशमी ने उनके खिलाफ परिवाद दायर कराया। अदालत ने इस पर सुनवाई की तारीख 4 दिसंबर तय की है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बीते दिनों मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में भाषण के दौरान कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जेडीयू को वोट नहीं करते हैं। उनके इस बयान पर जमकर सियासी हंगामा मचा हुआ है। यहां तक कि उनकी पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई।

ये भी पढ़ें:ललन सिंह के बयान पर डैमेज कंट्रोल शुरू? नीतीश ने बलियावी को जेडीयू महासचिव बनाया

ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। वे वर्तमान में मुंगेर से लोकसभा सांसद हैं और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं। उनके इस बयान पर जेडीयू ने सफाई भी दी। नीतीश सरकार में जेडीयू कोटे से मुस्लिम मंत्री जमा खान ने कहा था कि पार्टी को सभी धर्म और वर्गों के लोगों का वोट मिलता है। नीतीश सभी वर्गों के हित में काम करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें