CHO परीक्षा कराने वाली कंपनी ने ही बेच दिया सेंटर, अलग लैपटॉप भी मिले; ये अभ्यर्थी पकड़ाए
Bihar CHO Exam 2024 Paper Leak:हालांकि, अब तक ईओयू ने नौ अभ्यर्थियों को आशोपुर स्थित एकम इवॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड परीक्षा केंद्र से पकड़ा है। इस केंद्र का मालिक अमित कुमार भी गिरफ्त में है, जबकि अन्य केंद्रों के भी कई अभ्यर्थी रडार पर हैं।
Bihar CHO Exam 2024 Paper Leak: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की भर्ती परीक्षा में व्यापक फर्जीवाड़े की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। जांच के बाद मंगलवार को दर्ज प्राथमिकी में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 46 लोगों को अभियुक्त बनाया है।
वैशाली के जंदाहा थाने के भाटंडीपुर गांव के विश्वजीत कुमार को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, परीक्षा आयोजित कराने का ठेका पुणे की वी-साइन कंपनी को दिया गया था। इसी कंपनी ने परीक्षा केंद्र संचालकों और सेटरों से करोड़ों रुपये लेकर परीक्षा केंद्र ही बेच दिए थे।
कंपनी की इस करतूत की वजह से परीक्षा के लिए बनाए गए 12 परीक्षा केंद्रों में तकरीबन सभी में कुछ न कुछ अभ्यर्थियों की सेटिंग थी। इन केंद्रों पर एक अलग लीज लाइन से जुड़ा एक लैपटॉप मिला है, जिसकी मदद से चिह्नित अभ्यर्थियों के प्रश्न को दूर बैठे सॉल्वर ऑनलाइन माध्यम से हल कर रहे थे।
हालांकि, अब तक ईओयू ने नौ अभ्यर्थियों को आशोपुर स्थित एकम इवॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड परीक्षा केंद्र से पकड़ा है। इस केंद्र का मालिक अमित कुमार भी गिरफ्त में है, जबकि अन्य केंद्रों के भी कई अभ्यर्थी रडार पर हैं। केस के आईओ आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी वीर धीरेंद्र कुमार बनाये गए हैं।
इन नौ अभ्यर्थियों को ईओयू ने पकड़ा
ऋषिराज कुमार, रतिभान कुमार, कुंदन कुमार, गिरिश कुमार, जुली कुमारी, पूजा कुमार, अर्चना कुमारी, अंशु कुमारी एवं निर्मला कुमारी।