Hindi Newsबिहार न्यूज़Cocaine worth Rs 42 crore recovered from luxury car in Muzaffarpur drugs being transported to Delhi

मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार से मिली 42 करोड़ रुपये की कोकीन, सिलीगुड़ी से दिल्ली जा रहा था ड्रग्स

मुजफ्फरपुर में दरभंगा फोरलेन हाइवे पर गुरुवार को डीआरआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 42 करोड़ रुपये के मूल्य की कोकीन को जब्त किया। बिहार में पहली बार इतनी भारी मात्रा में कोकीन जब्त हुई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 14 Nov 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक लग्जरी कार से 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गई है। दरभंगा फोरलेन पर मैठी टोल प्लाजा के पास गुरुवार को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने यह कार्रवाई की। ड्रग्स की यह खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से दिल्ली ले जाई जा रही थी। डीआरआई ने मौके से महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार में रखे ट्रॉली बैग के आधार वाले पैड के नीचे अलग-अलग चार पैकेट में 4.2 किलोग्राम कोकीन छिपाकर रखी गई थी। बिहार में पहली बार एक साथ 42 करोड़ की कोकीन जब्ती हुई है। इससे पहले 12 करोड़ की कोकीन पटना रीजन में जब्त की गई थी।

डीआरआई सूत्रों ने बताया कि मामले में दिल्ली, सिलीगुड़ी और महाराष्ट्र के पांच तस्करों को चिह्नित किया गया है। उनको पकड़ने के लिए डीआरआई की एक टीम गठित की गई है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मादक तस्करों के गिरोह ने थाईलैंड से भूटान होकर कोकीन की बड़ी खेप सिलीगुड़ी लाई थी। वहां से देश के अलग-अलग इलाके के तस्कर कोकीन लेकर निकले। दरभंगा फोरलेन होकर ले जाई जा रही कोकीन की सूचना मुजफ्फरपुर डीआरआई के अधिकारियों को मिली।

मैठी टोल प्लाजा के पास कार को घेरने के लिए सादे लिबास में डीआरआई की टीम 24 घंटे तक घात लगाए रही। भाड़े की लग्जरी कार से कोकीन की खेप सिलीगुड़ी से दिल्ली ले जाने की सूचना डीआरआई को मिली थी। कार के नंबर तक की जानकारी टीम को हो गई थी। जैसे ही कार मैठी टोल प्लाजा पर आई टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। तलाशी के बाद बैग के आधार में छिपा कर रखी गई कोकीन बरामद हुई।

टीम ने कार समेत चालक एवं तस्कर को इमलीचट्टी स्थित कार्यालय में लाकर पूछताछ की। पूछताछ में दिल्ली समेत तीन राज्य के अंतरराष्ट्रीय मादक तस्करों का सुराग मिला। इसके बाद टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया गया कि कोकीन के साथ गिरफ्तार हुए पुणे के तस्कर को विशेष डीआरआई कोर्ट में प्रस्तुत कर देर शाम में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है।

मादक पदार्थ तस्करी के लिए बना नया रूट:

असम और पश्चिम बंगाल से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से महाराष्ट्र तक भाया मुजफ्फरपुर होकर सोना, सिगरेट और मादक पदार्थ तस्करी का नया रूट बन गया है। अंतराष्ट्रीय तस्कर दरभंगा फोनलेन व बरौनी से मुजफ्फरपुर रूट होकर तस्करी का माल लेकर निकल रहे हैं। इस साल अप्रैल माह में सिलीगुड़ी से 61 किलोग्राम सोने की खेप लेकर इसी रूट से तस्करों का ग्रुप उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए निकला था। मुजफ्फरपुर डीआरआई की टीम ने इसमें से 13 किलो सोना जब्त किया था। शेष सोना गोरखपुर और दिल्ली में जब्त हुआ था।

इसी तरह, इस रूट से लाई जा रही विदेशी सिगरेट की बड़ी खेपों को अब तक चार बार डीआरआई की टीम जब्त कर चुकी है। डूडा और अफीम भी इसी रूट से पंजाब तक ले जाने का खुलासा हो चुका है। इस तरह अंतरराष्ट्रीय तस्करों ने मुजफ्फरपुर को नया रूट बनाया है। नेपाल बॉर्डर से भी आने वाली खेप भी मधुबनी और सीतामढ़ी होकर मुजफ्फरपुर आने के बाद आगे जाती है।

बीते माह ट्रेन में मिली थी 1.2 किलो कोकीन :

मुजफ्फरपुर में रेल थाने की पुलिस ने बीते 14 अक्टूबर को 15027 मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन कोच से 1.2 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी। इस दौरान आरा के तरारी थाना क्षेत्र के बरसीधन गांव निवासी कोच के बेडरोल अटेंडेंट धनंजय कुमार को पकड़ा गया था। उसकी गिरफ्तारी ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें