Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish worshiped Lord Vishwakarma wished for happiness and peace in the state

सीएम नीतीश ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा, कहा- आज आराधना का दिन, राज्य में सुख शांति की कामना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुराना सचिवालय, राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय, स्टेट हैंगर पटना एयरपोर्ट तथा एसएसजी कार्यालय में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 17 Sep 2024 03:27 PM
share Share

राज्य में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुराना सचिवालय, राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय, स्टेट हैंगर पटना एयरपोर्ट तथा एसएसजी कार्यालय में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले सीएम आवास 1 अणे मार्ग में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजन किया था। इस मौके पर राज्यवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

इस दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक आलोक राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, सचिव वित्त (व्यय) दीपक आनंद, अपर पुलिस महानिदेशक समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े:जन्मदिन पर सीएम नीतीश ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई; 74 साल के हुए पीएम

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश ने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्य के सभी श्रमिक बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। यह भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिन है। बिहार आज तरक्की की नित-नयी गाथा लिख रहा है। इसमें हमारे श्रमिक बंधुओं का योगदान अतुलनीय है। हमारे श्रमिक भाई-बहन भगवान विश्वकर्मा के प्रतिरूप के रूप में हमारे बीच उपस्थित हैं।

असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार राज्य में ही श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी श्रमिक भाई-बहनों के सहयोग से राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।

आपको बता दें पूरे राज्य में विश्वकर्मा पजा धूम धाम से मनाई जा रह है। इस अवसर पर सभी लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की, पूजा पंडालों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। लोगों ने अपने कारखाने, गाड़ियों, मशीनों की सफाई की। और फिर विश्वकर्मा पूजा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें