Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar CM Nitish Kumar congratulates PM Narendra Modi on 74th Birth anniversary

जन्मदिन पर सीएम नीतीश ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई; 74 साल के हुए पीएम, BJP का सेवा पखवाड़ा आज से

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावना का इजहार किया है। उन्होंने लिखा है-आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है। देश विदेश से पीएम मोदी को बधाईयां मिल रही हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 09:40 AM
share Share

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है। पीएम मोदी आज 74 साल के हो गए हैं। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी है। उनके लिए सीएम ने स्वस्थ एवं लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी हैं। देश भर में बीजेपी की ओर से इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती तक चलेगा। आज से बीजेपी के सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हो रही है। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता कहीं केक काटकर तो कहीं मिठाई बांट कर पीएम का हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। देश विदेश से पीएम मोदी को बधाईयां मिल रही हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावना का इजहार किया है। उन्होंने लिखा है-आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है। इन दिनों पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। दोनों नेता एक दूसरे की जमकर तारीफ करते हैं और बिहार में डबल इंजन की सरकार से विकास का वादा करना नहीं भूलते। पिछले दिनों चुनावी सभाओं में नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार का चेहरा बदल देने वाला नेता बताया तो नीतीश कुमार ने कई बार नरेंद्र मोदी के पैर खुले मंच पर छू लिए।

ये भी पढ़ें:मोदी, नीतीश की जोड़ी विपक्ष के झूठ पर भारी; तेजस्वी को JDU का जबाव

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाना के वडनगर में हुआ था उनके पिता का नाम दामोदर मूलचंद दास मोदी तो मां का नाम हीराबेन था। उनकी उम्र 74 साल की हो गई है। इस मौके पर दरभंगा में 74 किलो का लड्डू बनाया जा रहा है तो कटिहार में उनकी मूर्ति बनाकर पूजा की जा रही है। नरेंद्र मोदी साल 2014 में देश के 14 प्रधानमंत्री बने। तब से वे इस पद पर कायम हैं। वे तीसरी बाद प्रधानमंत्री बने हैं। नरेंद्र मोदी की पहचान वर्ल्ड लीडर के रूप में स्थापित हो गई है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें