प्रगति यात्रा पर CM नीतीश बेगूसराय को देंगे 382 करोड़ की देंगे सौगात, इन योजनाओं का तोहफा; कब कहां जाएंगे, जानें
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 18 जनवरी को प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान मटिहानी, चेरियाबरियारपुर व सदर बेगूसराय प्रखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों की 38199.892 लाख की लागत वाली 427 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 18 जनवरी को प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान मटिहानी, चेरियाबरियारपुर व सदर बेगूसराय प्रखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों की 38199.892 लाख की लागत वाली 427 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से कार्यक्रम स्थल का लगातार दौरा किया जा रहा है।
डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष कुमार, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों का लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यातयात विधि व्यवस्था संधारण के लिए बेगूसराय अनुमंडल प्रशासन की ओर से नागरिकों को निर्देश जारी किये गये हैं। गुप्ता लखमिनियां बांध फेज 1 व फेज 2 में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा। एसएच 55 पर सिउरी पुल से बेगूसराय व बेगूसराय से सिउरी पुल के बीच दिन के 11.30 बजे से 2.30 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा। मंझौल की ओर जाने वाले यात्री गांधी चौक से वीरपुर की ओर जाने वाले रास्ते का उपयोग करेंगे। मुंगेर से मंझौल जाने वाले बलिया से डंडारी का रास्ता उपयोग करेंगे। लोहियानगर रेलवे ओवरब्रिज दिन के दस बजे से चार बजे तक प्रभावित रहेगा।
रजौड़ा से नीमाचांदपुरा रास्तार दिन के 11.30 बजे से 2.30 बजे तक प्रभावित रहेगा। वहीं ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक तक रास्ता एक बजे से चार बजे तक प्रभावित रहेगा। शहर में प्रवेश करने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करेंगे। वहीं मंझौल अनुमंडल कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा या है कि 18 जनवरी को शाम पांच बजे तक रोसड़ा से बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं बखरी व गढ़पुरा से आने वाले वाहन डंडारी व बलिया होते हुए बेगूसराय की ओर जाएंगे।
इन योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन
● पथ निर्माण विभाग: दलसिंहसराय-कादराबाद मालती पथ का चौड़ीकरण व सशक्तीकरण का कार्य। इसकी प्राक्कलित राशि 8984.110 लाख है।
● मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग: हवाई अड्डा बेगूसराय में चहारदीवारी का निर्माण कार्य। इसकी प्राक्कलित राशि 465.930 लाख है।
● एससी व एसटी कल्याण विभाग: 100 आवासन वाले राजकीय कल्याण बालक छात्रावास व बेगूसराय, बछवाड़ा, वीरपुर व बरौनी प्रखंड में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड की छह योजना। प्राक्कलित राशि 633.772 लाख है।
● महिला व बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग: वन स्टोप सेंटर का निर्माण कार्य। प्राक्कलित राशि 60 लाख है।
● नगर विकास आवास विभाग: ईंट सोलिएं, पीसीसी, नाला पैवर ब्लॉक, चौक चौराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित कुल 317 सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन। विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य। कुल प्राक्कलित राशि 4395.271 लाख रुपए है।
● पशु व मत्सय विभाग: बेगूसराय प्रखंड की बभनगामा पंचायत में जिला स्तरीय संसाधन व प्रशिक्षण केंद्र, आइस प्लांट, कोल्ड स्टोरेज, मध्यम फिश फीड आदि की तीन योजना का निर्माण। प्राक्कलित राशि 1272.850 लाख रुपए है।
● अल्पसंख्यक कल्याण विभाग: बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य। प्राक्कलित राशि 5067.600 लाख रुपए है। ग्रामीण
● विकास विभाग: प्रखंडों में 45 सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 15 जीविका भवन व 29 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण। प्राक्कलित राशि 5067.60 लाख रुपए है।
● खेल विभाग: समाहरणालय परिसर में भवन सह व्यायामशाला का निर्माण। प्राक्कलित राशि 1031.420 लाख रुपए है।
● पंचायती राज विभाग: प्रखंडों में पीसीसी ढलाई, छठ घाट, यात्री शेड, सीढ़ी घाट, पुस्तकालय भवन, यात्री पड़ाव, सामुदायिक भवन, सामुदायिक शौचालय, चहारदीवारी आदि की 163 योजना का निर्माण। प्राक्कलित राशि 1539.060 रुपए है।
● लघु जल संसाधन विभाग: साहेबपुरकमाल प्रखंड की सादपुर पंचायत में लौछे जलकर का जीर्णोद्धार। प्राक्कलित राशि 318.590 लाख रुपए है।
● शिक्षा विभाग: सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त वर्गकक्ष, किचन शेड, विद्युतीकरण कार्य, पेयजल सुविधा व शौचालय की कुल छह योजना का निर्माण होगा। प्राक्कलित राशि 9313.25 लाख है।
● ग्रामीण कार्य विभाग: बेगूसराय, तेघड़ा, बलिया, मंझौल व बखरी में छह पथों का निर्माण। प्राक्कलित राशि 427.953 लाख है।
● बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम: आउट हाउस फर्नीचर, विद्युतीकरण, बैरक का निर्माण, ओपी भवन निर्माण व आधारभूत संरचनाओं आदि से संबंधित 12 योजनाओं का निर्माण। प्राक्कलित राशि 2480.706 लाख रुपए है।
● स्वास्थ्य विभाग: एएनएम स्कूल बछवाड़ा, रेफरल अस्पताल मंझौल में 50 शय्या वाले अस्पताल, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भैरवान में चार योजनाओं का निर्माण। प्राक्कलित राशि 1497.720 लाख है।
मुख्यमंत्री का आगमन पहले मनिअप्पा पंचायत में
मुख्यमंत्री का आगमन सबसे पहले मटिहानी प्रखंड की मनिअप्पा पंचायत में हेलीकॉप्टर के माध्यम से होगा। वहां नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान व पीएचईडी की ओर से निर्मित जलमीनार का उद्घाटन करेंगे। जीविका दीदी से संवाद करेंगे। उनके द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मनिअप्पा में तालाब का जीर्णोद्धार व नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। गुप्ता लखमिनिया बांध के चौड़ीकरण संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए सिहमा प्रस्थान करेंगे। चौड़ीकरण के अलावा प्रस्तावित नये रिंग बांध के नक्शे का अवलोकन करेंगे। इसके बाद फिर मनिअप्पा स्थित हैलीपैड लौट आएंगे। वहां से गुप्ता लखमिनिया बांध से मटिहानी ढाला तक गंगा नदी के तट पर नये रिंग बांध व कावर झील के एरियल सर्वे के लिए प्रस्थान करेंगे। एरियल सर्वे के बाद चेरियाबरियारपुर प्रखंड स्थित शताब्दी मैदान में बने हैलीपैड पर उतरेंगे।
वहां से मंझौल में नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां अस्पताल का उद्घाटन व कावर झील झील के जीर्णोद्धार को लेकर प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। मंझौल के बाद बेगूसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन व निरीक्षण करेंगे। वहां बेगूसराय जिले से संबंधित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा। वहां से कुछ देर के लिए सर्किट हाउस रुकेंगे व फिर कारगिल विजय सभा भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा
समय कार्यक्रम स्थल मार्ग
10.50 पूर्वाह्न मनिअप्पा हैलीपैड हेलीकॉप्टर
11.00 पूर्वाह्न ग्राम पंचायत मनिअप्पा पंचायत सरकार भवन सड़क मार्ग
11.50 पूर्वाह्न गुप्ता लखमिनिया बांध के चौड़ीकरण समस्या के निवारण के लिए सिहमा प्रस्थान सड़क मार्ग
11.50 पूर्वाह्न सिहमा टी प्वाइंट पर आगमन सड़क मार्ग
12.05 पूर्वाह्न नक्शा अवलोकन के बाद मनिअप्पा प्रस्थान सड़क मार्ग
12.15 पूर्वाह्न मनिअप्पा हैलीपैड पर आगमन व मटिहानी में रिंग बांध तथा चेरियाबरियारपुर के कावर झील के एरियल सर्वे के लिए प्रस्थान हैलीकॉप्टर
12.35 अप. चेरियाबरियारपुर शताब्दी मैदान में आगमन हैलीकॉप्टर
12.40 अप. अनुमंडलीय अस्पताल के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग
12.50 अप. बेगूसराय अंचल के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग
1.05 अप. बेगूसराय अंचल आगमन सड़क मार्ग
1.20 अप. जिला अतिथि गृह के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग
2.15 अप. बेगूसराय कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग
2.20 अप. कारगिल विजय भवन में समीक्षा बैठक सड़क मार्ग
3.15 अप. पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग
3.20 अप. पुलिस लाइन के बाद पटना के लिए प्रस्थान हैलीकॉप्टर
4.10 अप. पटना आवास के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग