Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish kumar tour to Bhbhua on 12 September will worship Maa Mundeshwari

12 सितंबर को मां मुंडेश्वरी का दर्शन करेंगे नीतीश कुमार, जानें भभुआ में सीएम के दौरे का डिटेल

  • ख्यमंत्री देश के प्राचीनतम शक्तिपीठ मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में वन विभाग द्वारा निर्मित मां मुंडेश्वरी वन्यप्राणी पार्क तथा नुआंव प्रखंड में स्थित तियरा पंप कैनाल का उद्घाटन करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो कैमूर आगमन पर सीएम अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी कर सकते हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 12:55 PM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैमूर यात्रा 12 सितंबर को संभावित है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री देश के प्राचीनतम शक्तिपीठ मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में वन विभाग द्वारा निर्मित मां मुंडेश्वरी वन्यप्राणी पार्क तथा नुआंव प्रखंड में स्थित तियरा पंप कैनाल का उद्घाटन करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो कैमूर आगमन पर सीएम अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। जिला पदाधिकारी सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, डीडीसी ज्ञान प्रकाश सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बुधवार को मां मुंडेश्वरी धाम में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारी तियरा पंप कैनाल पर पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा तथा सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड कराने के लिए प्रशासन द्वारा मां मुंडेश्वरी धाम में हेलिपैड बनाने का काम शुरू करा दिया गया है।

जिला प्रशासन के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि कैमूर आगमन पर मुख्यमंत्री मां मुंडेश्वरी वन्यप्राणी पार्क तथा नुआंव प्रखंड में स्थित तियरा पंप कैनाल का उद्घाटन के साथ-साथ जीविका दीदी भवन का उद्घाटन तथा मनरेगा विभाग द्वारा निर्माण कराए जाने वाले ग्रामीण हाट एवं बिहार सरकार द्वारा संचालित अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना, अंतर्जातीय विवाह योजना के लाभुकों तथा कुछ दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित मोटरसाइकिल का वितरण भी मुख्यमंत्री करेंगे।

ये भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार जाएंगे राजगीर, खेल अकादमी और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात देंगे

10 करोड़ से हुआ है मुंडेश्वरी में पार्क का निर्माण

भभुआ। वन विभाग द्वारा मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में काफी आकर्षक पार्क का निर्माण कराया गया है। डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि विभाग द्वारा मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में 13 एकड़ भूमि में 10 करोड़ की लागत से मां मुंडेश्वरी वन्यप्राणी पार्क का निर्माण कराया गया है। मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु पूजा-अर्चना के बाद पार्क में कुछ देर तक मनोरंजन कर सकेंगे। यह पार्क श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर वन विभाग द्वारा भी विभागीय तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:मैं 74 साल का हो गया, तुम अभी 69 के ही हो; नीतीश ने मंच से किसे दे दी नसीहत?

पंप कैनाल से 5100 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचि

भभुआ। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड के दक्षिणी व पूर्वी छोर पर तियरा पंप कैनाल स्थित है। इस पंप कैनाल का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। सीएम के आगमन को लेकर पंप कैनाल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, इस पंप से 5100 एकड़ भूमि में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। इसके मुख्य कैनाल की लंबाई करीब 3.02 किमी. है। इससे जुड़ी एक वितरणी की लंबाई लगभग दो किलोमीटर है। चार दिन पूर्व डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा अफसरों के साथ पंप कैनाल पर पहुंचकर निरीक्षण किए थे। इस दौरान डीएम ने विभागीय अफसरों को जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश भी दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें