Hindi Newsबिहार न्यूज़I am 74 years old you are still 69 Whom did Nitish Kumar give advice to from stage

मैं 74 साल का हो गया, तुम अभी 69 के ही हो; नीतीश कुमार ने मंच से किसे दे दी नसीहत?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से एक व्यक्ति को सेहतमंद रहने की नसीहत दे दी। सीएम नीतीश ने कहा कि मैं 74 साल का हो गया और तुम अभी 69 के ही हो। हम समझ रहे कि तुम्हारी उम्र ज्यादा होगी।

भाषा पटनाThu, 15 Aug 2024 10:03 PM
share Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए एक बुजुर्ग को स्वस्थ रहने की नसीहत दे दी। उन्हें आश्चर्य हुआ कि उनसे बुजुर्ग लग रहे एक व्यक्ति की उम्र उनसे कम है। यह वाकया पटना के दानापुर स्थित महादलित टोले में गुरुवार को हुआ। सीएम नीतीश ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा झंडा फहराने के बाद दानापुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महादलित टोले का दौरा किया और परंपरा के अनुसार वहां के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति रामाशीष राम ने झंडारोहण किया।

इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने झंडारोहण करने वाले बुजुर्ग रामाशीष राय की ओर मुड़कर उनकी उम्र पूछी। रामाशीष का जवाब सुनते ही नीतीश चौंक गए। उन्होंने कहा, “अभी 70 भी नहीं हुआ है। उनहत्तर (69) साल के ही हैं। बताइए, मैं तो 74 (साल का) हूं और तुम अभी उनहत्तर (69) साल के हो। हम तो समझ रहे थे कि तुम ज्यादा उम्र के होगे। तो ऐसा क्यों है। मजबूती से रहिए। खेलिए-कूदिए, घूमिए, सब जगह जाइए, तब अच्छा स्वास्थ्य रहेगा। ये हम आपको बता रहे हैं। हम नहीं बताते तो क्या यह पता चलता कि मेरी उम्र 74 साल है।”

ये भी पढ़ें:बिहार में 12 लाख नौकरियां, सड़कों का विस्तार; लॉ एंड ऑर्डर पर भी बोले CM

इसके बाद वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे। दरअसल, सीएम नीतीश की उम्र को लेकर उनके राजनीतिक विरोधी अक्सर निशाना बनाते रहते हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं से लेकर चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर तक, बढ़ती उम्र को लेकर नीतीश की आलोचना करते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री एक अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हैं, ऐसे में फिलहाल वे किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं। मगर राजनीतिक गलियारों में उनके स्वास्थ्य को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं। सार्वजनिक मंचों पर उनके अनियंत्रित व्यवहार और जुबान फिसलने के कई उदाहरणों ने अटकलों को जन्म दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें