Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish kumar to visit Bhojpur Ara today gift of crores of schemes

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जाएंगे भोजपुर, करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे

सीएम के हवाई मार्ग से आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब सड़क मार्ग से आरा जीरो माइल और फिर बखोरापुर पहुंचेंगे। आरा में जीरोमाइल के पास मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद बखोरापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बुधवार की शाम जिला प्रशासन की ओर से जीरोमाइल से लेकर बखोरापुर तक कारकेड का पूर्वाभ्यास किया गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 02:21 AM
share Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार को भोजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। जिले को 56.29 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। जिले के बखोरापुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 41 करोड़ 63 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और 15 करोड़ 66 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही सात करोड़ 58 लाख की राशि विभिन्न लाभुकों के बीच वितरित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएम के हवाई मार्ग से आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब पटना से सड़क मार्ग से पहले आरा जीरो माइल और फिर बखोरापुर पहुंचेंगे। आरा में जीरोमाइल के पास मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद बखोरापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बुधवार की शाम जिला प्रशासन की ओर से जीरोमाइल से लेकर बखोरापुर तक कारकेड का पूर्वाभ्यास किया गया।

राज्य सरकार के प्रमुख अधिकारी पूरे दिन कैंप किए रहे। जिले के बड़हरा के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डीएम राजकुमार, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने दल-बल के साथ बखोरापुर में मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़हरा विधायक ने कहा कि बड़हरा की धरती पर मां बखोरापुर काली माई के प्रांगण में बिहार के मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बड़हरा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से क्षेत्र के विकास का मार्ग खुलेगा। उनके स्वागत में बड़हरा क्षेत्र के सभी गांवों से कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता शामिल होंगे। बड़हरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आना सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं।

इन विभागों की ओर से लगाया गया है स्टॉल 

बखोरापुर में मुख्यमंत्री के आगमन पर सात विभागों की ओर से 16 स्टॉल लगाये जायेंगे। इसमें जीविका विभाग की ओर से डीपीएम के नेतृत्व में ग्राम संगठन मॉडल, सतत जीविकोपार्जन योजना व दीदी प्रोडक्ट और उद्योग विभाग की ओर से जीएम डीआईसी के नेतृत्व में प्रमाण पत्र वितरण (उद्यमी योजना), जूता उद्योग (अनिता), स्टार्टअप मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व कपड़ा उद्योग का स्टॉल लगेगा। राजस्व विभाग की ओर से अपर समाहर्ता के नेतृत्व में पर्चा वितरण एवं बंदोबस्त पदाधिकारी के नेतृत्व में भू सर्वे एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से निदेशक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (गृहप्रवेश) और डीआरसीसी के माध्यम से जिला योजना पदाधिकारी प्रबंधक के नेतृत्व में स्टूटेंड क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहयता भत्ता व कुशल युवा कार्यक्रम का स्टॉल लगेगा। मत्स्य विभाग की ओर से जिला मत्स्य पदाधिकारी के नेतृत्व में मत्स्य पालन योजना एवं कृषि विभाग की ओर से जिला कृषि पदाधिकारी और जिला उद्यान पदाधिकारी के नेतृत्व में कृषि यंत्रीकरण व बागवानी से संबधित स्टॉल लगाया जाएगा।

सड़क मार्ग से भोजपुर आयेंगे मुख्यमंत्री

● सुबह 10 बजे पटना से आरा जीरो माइल के लिए प्रस्थान, सड़क मार्ग से

● सुबह 10.45 बजे आरा जीरो माइल आगमन व निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

● सुबह 11.00 बजे आरा जीरो माइल से बखोरापुर के लिए प्रस्थान, सड़क मार्ग से

● सुबह 11.20 बजे बखोरापुर में विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण, उद्घाटन और शिलान्यास और विभिन्न विभागों से संबंधित लाभुकों को सेवा प्रदान किए जाने हेतु वितरण कार्यकम में ।

● सुबह 11.50 बजे बखोरापुर से पटना के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग से।

● दोपहर 12.50 बजे पटना आवास पर।

इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

योजना का नाम प्राक्कलित राशि

राजकीय बुनियादी विद्यालय, बखोरापुर 1.04 करोड़

पंचायत सरकार भवन, बखोरापुर 1.28 करोड़

हसन बाजार थाना 6.52 करोड़

उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय शालीग्राम सिंह का टोला 1.08 करोड़

उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय बखोरापुर 1.08 करोड़

उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय केशोपुर बकरी 1.08 करोड़

उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय जंगल दावा 1.08 करोड़

उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय लालू के डेरा 1.08 करोड़

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अगिआंव 7.69 करोड़

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गड़हनी 7.69 करोड़

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोईलवर 7.69 करोड़

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अजिमाबाद किरकिरी 1.30 करोड़

हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र, बखोरापुर 75 लाख

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, इचरी 75 लाख

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, बेरई 75 लाख

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, महुआंव 75 लाख

50 शैय्या वाले प्रीफैब फील्ड अस्पताल का निर्माण 3.50 करोड़

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

खवासपुर थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण कार्य 5.64 करोड़

बबुरा थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण कार्य 5.11 करोड़

आरा मुफस्सिल थाना में महिला बैरक का निर्माण कार्य 59.07 लाख

आरा नवादा थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख

आरा नगर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख

कोईलवर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख

बड़हरा थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख

जगदीशपुर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख

पीरो थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख

अजीमाबाद थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख

उदवंतनगर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख

शाहपुर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख

लाभुकों को 7 करोड़ 58 लाख की देंगे सौगात

योजना का नाम लाभुक राशि

जीविका 600 1.84 करोड़

मुख्यमंत्री आवास 105 1.31 करोड़

तालाब मत्स्य विकास 110 3.76 करोड़

अभियान बसेरा पार्ट टू 1500 पर्चा वितरित

मुख्यमंत्री उद्यमी 5 23 लाख

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन 50 बैट्रीचालित ट्राईसाइकिल

लघु उद्यमी — प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

प्रखंड परिवहन 10

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें