Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish Kumar flagged off 38 patrolling vehicles for highways in Bihar

बिहार में हाइवे पर बढ़ेगी पेट्रोलिंग, सीएम नीतीश ने 38 गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 38 हाइवे गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के जरिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर पेट्रोलिंग और आपातकालीन सेवा मुहैया कराई जाएगी।

वार्ता पटनाWed, 30 Oct 2024 05:11 PM
share Share

बिहार में नेशनल हाइवे पर आपराधिक घटनाओं को रोकने और हादसों के दौरान घायलों की मदद के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है। इसके तहत बुधवार को 38 हाइवे गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित एक, अणे मार्ग से इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने लोकार्पण से पहले गाड़ियों का निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली।

इन गश्ती वाहनों से राष्ट्रीय राजमार्गों पर पेट्रोलिंग की जाएगी। साथ ही इन्हें इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम के डायल-112 से भी जोड़ा गया है। ताकि आपातकाली परिस्थिति में इन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजकर पीड़ितों को तुरंत मदद मुहैया कराई जा सके। इन गाड़ियों में सभी तरह के आधुनिक उपकरण लगे हैं। ये गाड़ियां सीधे कंट्रोल रूम से जुड़ी रहेंगी केंद्रीकृत समाधान का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में हाइवे किनारे खुलेंगे सरकारी मोटल, खाने-पीने और ठहरने की मिलेगी सुविधा

बुधवार को गश्ती वाहनों के लोकार्पण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदशक आलोक राज, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात सुधांशु कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गाेपाल सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें