Hindi Newsबिहार न्यूज़Clash in Dura Pooja Visarjan procession in Begusarai 6 injured police action

बेगूसराय में विसर्जन जुलूस में मारपीट, 6 जख्मी, उपद्रवियों को पुलिस ने खदेड़ा

पुरानी दुर्गा मंदिर परिहारा से प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। इस बीच रास्ते में दिगम्बर सिंह द्वार के समीप विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों द्वारा पटाखा छोड़ा गया। पटाखे की आवाज से वहां मौजूद एक वृद्ध महिला बेहोश हो गई। इसके बाद बवाल बढ़ गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बेगूसरायMon, 14 Oct 2024 01:25 PM
share Share

बिहार के बेगूसराय से दुर्गा प्रतिमा विर्जन के दौरान बवाल की खबर है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। हमला से आक्रोशित जुसूल में शामिल लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। घटना बखरी प्रखंड के परिहारा इलाके की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर वितर करने और उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठियां भांजी। पुलिस की देख रेख में प्रतिमा का विसर्जन कराया गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुरानी दुर्गा मंदिर परिहारा से प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। इस बीच रास्ते में दिगम्बर सिंह द्वार के समीप विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों द्वारा पटाखा छोड़ा गया। पटाखे की आवाज से वहां मौजूद एक वृद्ध महिला बेहोश हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा बस्ती में पटाखा चलाने और शोर शराबा करने का विरोध किया। इससे बात काफी बिगड़ गई और दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी।

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो गुटों में मारपीट में एक की मौत

मारपीट की वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग भागने लगे। जुलूस में शामिल लोग फरार हो गये और मां दुर्गा समेत सभी प्रतिमा सड़क पर करीब 2 घंटे तक खड़ी रही। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ, एसडीपीओ कुंदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए लोगों को काफी समझाया बुझाया और बात नहीं बनी तो उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। पूजा से जुड़े लोगों को बुलाया गया और प्रशासन की मौजूदगी में प्रतिमा का विसर्जन कराया गया। घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से थाना में आवेदन देने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें:पिता को बचाने में बेटे की गई जान, दुर्गा पूजा कलश विसर्जन के दौरान हादसा

उधर सीतामढ़ी में भी दुर्गाजी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा की वारदात हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन घायल हो गए। घटना सुप्पी थाना क्षेत्र के ढ़ेंग गांव की है। रविवार की देर शाम मू्र्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी। इस घटना में ढ़ेंग गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी कलेवर सहनी समेत करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इलाज के लिए ले जाते वक्त कलेवर सहनी की मौत हो गई। इसके अलावे आरा और बेतिया से भी दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन में बवाल और मारपीट की खबर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें