Hindi Newsबिहार न्यूज़Chaos during mother Durga idol visarjan in Sitamarhi one killed a dozen injured in clash between two groups

सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो गुटों में मारपीट में एक की मौत, एक दर्जन जख्मी

मारपीट में घायल कलेवर सहनी इतनी गंभीर हो गई। नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें सीतामढ़ी सदर अस्पताल मे रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान घायलों में से एक कलेवर सहनी (45 वर्ष) की मौत हो गयी। मौत के बाद इलाके में और तनाव बढ़ गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 14 Oct 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on

दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान बिहार के कई जिलों से हिंसा और बवाल की खबरें मिली हैं। सीतामढ़ी में बात इतनी बढ़ गई कि विसर्जन के विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा।। घटना सुप्पी थाना क्षेत्र के ढ़ेंग गांव की है। रविवार की देर शाम मू्र्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी। इस घटना में ढ़ेंग गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी कलेवर सहनी समेत करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी मे भर्ती कराया गया।

मारपीट में घायल कलेवर सहनी इतनी गंभीर हो गई। नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें सीतामढ़ी सदर अस्पताल मे रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान घायलों में से एक कलेवर सहनी (45 वर्ष) की मौत हो गयी। मौत के बाद इलाके में और तनाव बढ़ गया है। जिस गुट के लोगों पर कलेवर के साथ मारपीट का आरोप है वे सभी गांव छोड़कर फरार हैं।

ये भी पढ़ें:पटना में रावण वध देख लौट रही लड़की से हैवानियत, छोटी बहन के सामने रेप

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान मौत की घटना को लेकर ढ़ेंग गांव में दो गुटों के बीच काफी तनाव व्याप्त हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ढ़ेंग गांव में दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए यहां पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मदद से हालात को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें